शिवराज सिंह चौहान ने कहा-ज्यादा नहीं चलेगी SP-BSP और निर्दलीयों की बैसाखी पर खड़ी मध्य प्रदेश सरकार

By भाषा | Published: March 14, 2019 05:44 AM2019-03-14T05:44:28+5:302019-03-14T05:44:28+5:30

भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही डकैतों का राज फिर लौट आया है। लगातार अपहरण की घटनाएं सामने आ रही हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि बंटाधार युग फिर लौट आया है।

Shivraj Singh Chauhan said that much more will not run SP-BSP and standing on the cradle of independents Madhya Pradesh Government: | शिवराज सिंह चौहान ने कहा-ज्यादा नहीं चलेगी SP-BSP और निर्दलीयों की बैसाखी पर खड़ी मध्य प्रदेश सरकार

शिवराज सिंह चौहान ने कहा-ज्यादा नहीं चलेगी SP-BSP और निर्दलीयों की बैसाखी पर खड़ी मध्य प्रदेश सरकार

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की ‘‘लंगड़ी सरकार’’ है, जो समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) और निर्दलीयों की बैसाखी पर खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है।

चौहान ने शिवपुरी जिले के बैराड़ में अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की ‘विजय संकल्प यात्रा’ के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही डकैतों का राज फिर लौट आया है। लगातार अपहरण की घटनाएं सामने आ रही हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि बंटाधार युग फिर लौट आया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के पहले कई वादे किए थे, लेकिन बीते ढाई माह में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ। सरकार ने प्रदेश में तबादला उद्योग शुरू कर दिया है, विकास के काम ठप हो गए। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस सरकार में हर चीज बिकाऊ हो गयी है, हर चीज के रेट तय है। ’’ 

चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। लेकिन यह सब कांग्रेस के मित्रों को रास नहीं आ रहा। उनके नेता लगातार सेना का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के मुकाबले में कई पार्टियों का ‘‘ठगबंधन’’ है। ‘‘अब तय आपको करना है कि आपको मजबूत सरकार देने वाले नरेन्द्र मोदी चाहिए या आतंकवादियों के समर्थन में बोलने वाला ठगबंधन।’’ 

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जब देश पर आतंकी हमले होते थे, तब कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी कहते थे- ‘‘देखते हैं।’’ 

तोमर ने कहा, ‘‘इसके विपरीत जब उरी में आतंकी हमला हुआ, तो पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को खत्म किया गया। जब पुलवामा में आतंकी हमला हुआ तो एयर स्ट्राइक करके सभी आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाने का काम हमारी सेना ने किया।’’

Web Title: Shivraj Singh Chauhan said that much more will not run SP-BSP and standing on the cradle of independents Madhya Pradesh Government: