"रंग-रंग के फार्म भरवाकर कांग्रेस बदल रही रंग"

By राजेंद्र पाराशर | Published: January 30, 2019 05:29 AM2019-01-30T05:29:05+5:302019-01-30T05:29:05+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने वचन दिया था कि 2 लाख तक हर किसान का कर्ज माफ होगा. अब रंग-रंग के फार्म भरवाकर कांग्रेस रंग बदल रही है. 

Shivraj Singh alliged congress for cheating mp people | "रंग-रंग के फार्म भरवाकर कांग्रेस बदल रही रंग"

फाइल फोटो

कांग्रेस ने वचन दिया था कि 2 लाख तक हर किसान का कर्ज माफ होगा. अब रंग-रंग के फार्म भरवाकर कांग्रेस रंग बदल रही है. केवल आवेदन भरवाये जा रहे हैं. कोई किन्तु-परन्तु नहीं चलेगा, सबका कर्ज माफ करना होगा. कांग्रेस की सरकार राजनीतिक मुकदमें वापस ले रही है, साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें दर्ज कर रही है. मैं जनता की लड़ाई लड़ने निकला हूं, आपके हक की लड़ाई लडूगा.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बातें आज शिवपुरी जिले के पिछोर में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मैं जनता की लड़ाई लड़ने निकला हूं, आपके हक की लड़ाई लड़ूंगा. मेरी दो ही मांग है कि झूठे मुकदमें वापस लो और नए झूठे मुकदमें नहीं बनने चाहिए. उन्होंने कहा कि आज दुनिया बहुत बदल गई है. मीडिया है, सोशल मीडिया है, जनता है, लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी.

जुल्म करने वालों जुल्म का सूरज लाख चढ़े, लेकिन शाम को ढ़लता है. रात तुम्हारी है, लेकिन सुबह हमारी होगी. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन सुन ले, अगर आम नागरिकों पर अत्याचार किए जाएंगे, जुल्म ढ़ाए जाएंगे तो मैं शांत नहीं बैठूंगा. मैं पूरी ताकत से उनके हक की लड़ाई लड़ूंगा. मेरा जनता से भी आग्रह है कि लोकतंत्र की मयार्दाएँ लांघने वालों व अत्याचार करने वालों का विरोध करें.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने वचन दिया था कि 2 लाख तक हर किसान का कर्ज माफ होगा. अब रंग-रंग के फार्म भरवाकर कांग्रेस रंग बदल रही है. केवल आवेदन भरवाये जा रहे हैं. कोई किन्तु-परन्तु नहीं चलेगा, सबका कर्ज माफ करना होगा. उन्होंने कहा कि अन्याय की अति हो गई है. जुर्म की पराकाष्ठा हो गई है.

चुनाव में लोग हारते-जीतते रहते हैं, लेकिन भाजपा की सरकार नहीं बनी, तो उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठा मुकदमा बना रही है. उन्होंने कहा कि शिवपुरी में हम संघर्ष का शंखनाद करने आए हैं. पिछले दिनों यहां हुए अत्याचार के विरोध में प्रीतम लोधी भूख हड़ताल पर बैठे हैं. ऐसे सच्चे नेता का मैं अभिनंदन करता हूं.

Web Title: Shivraj Singh alliged congress for cheating mp people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे