राम मंदिर को लेकर शिवसेना ने कहा, कोर्ट का नहीं बल्कि आस्था का मामला है

By भाषा | Published: November 19, 2018 08:00 PM2018-11-19T20:00:32+5:302018-11-19T20:00:32+5:30

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आज कहा कि राम मंदिर अदालत का नहीं बल्कि आस्था तथा राष्ट्रीय अस्मिता का मामला है और मंदिर निर्माण के लिये उनकी पार्टी का अभियान चलता रहेगा।

Shiv Sena said, Ram temple court issues no faith | राम मंदिर को लेकर शिवसेना ने कहा, कोर्ट का नहीं बल्कि आस्था का मामला है

राम मंदिर को लेकर शिवसेना ने कहा, कोर्ट का नहीं बल्कि आस्था का मामला है

Highlightsराउत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शिवसेना राम मंदिर निर्माण के लिये प्रतिबद्ध है।इस पार्टी ने इसके लिये संघर्ष किया है। मंदिर न्यायालय का नहीं बल्कि आस्था और राष्ट्रीय अस्मिता का विषय है। ठाकरे 25 नवम्बर को रामलला के दर्शन करेंगे।

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आज कहा कि राम मंदिर अदालत का नहीं बल्कि आस्था तथा राष्ट्रीय अस्मिता का मामला है और मंदिर निर्माण के लिये उनकी पार्टी का अभियान चलता रहेगा।

राउत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शिवसेना राम मंदिर निर्माण के लिये प्रतिबद्ध है। इस पार्टी ने इसके लिये संघर्ष किया है। मंदिर न्यायालय का नहीं बल्कि आस्था और राष्ट्रीय अस्मिता का विषय है। शिवसेना का मुख्यालय मुम्बई में जरूर है लेकिन मंदिर के लिये पार्टी का अभियान जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आगामी 24 नवम्बर को अयोध्या जाएंगे। वहां वह लक्ष्मण किला में आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने के बाद शाम को सरयू आरती भी करेंगे। ठाकरे 25 नवम्बर को रामलला के दर्शन करेंगे।

राउत ने बताया कि ठाकरे मंदिर निर्माण के मुद्दे पर गुलाबबाड़ी में जनसंवाद भी करेंगे।

Web Title: Shiv Sena said, Ram temple court issues no faith

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे