ईडी की छापेमारी के दौरान बिगड़ी शिवसेना नेता की तबीयत, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

By विनीत कुमार | Published: September 27, 2021 02:56 PM2021-09-27T14:56:48+5:302021-09-27T15:03:40+5:30

भाजपा विधायक रवि राणा ने को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत पर ईडी ने आनंदराव के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।

Shiv Sena leader Anandrao Adsul admitted to hospital after falls sick during ED raid | ईडी की छापेमारी के दौरान बिगड़ी शिवसेना नेता की तबीयत, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल अस्पताल में कराए गए भर्ती (फोटो- एएनआई)

Highlightsआनंदराव अडसुल को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय लाया जाना था, इससे पहले हुई उनकी तबीयत खराबआनंदराव के घर सुबह 7.30 बजे पहुंची थी ईडी की टीम, फिलहाल उन्हें गोरेगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुंबई: सहकारी बैंक फ्रॉ़ड के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल के आवास पर छापेमारी के दौरान उनकी बिगड़ी तबीयत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आनंदराव अडसुल सांसद भी रहे हैं।

दरअसल, आनंदराव को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय लाया जाना था। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें गोरेगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आनंदराव सिटी को-ऑपरेटिव बैंक में धन की हेराफेरी से जुड़े एक मामले में ईडी की जांच के घेरे में है। वे 16वीं लोकसभा के सदस्य थे। वे तब महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद बनकर संसद पहुंचे थे।

शिवसेना के कुछ और नेता भी ईडी की रडार पर

टाइम्स नाउ के अनुसार ईडी सिटी को-ऑपरेटिव बैंक धोखाधड़ी मामले में तलाशी ले रही है और शिवसेना के कई नेता अभी ईडी के रडार पर हैं। ईडी ने सोमवार को आनंदराव अडसुल और उनके बेटे अभिजीत अडसुल को तलब किया था हालांकि उन्होंने दिल्ली में पूर्व व्यस्तताओं के कारण एजेंसी के सामने पेश होने में असमर्थता व्यक्त की थी।

इस महीने की शुरुआत में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर उनसे जुड़े छह परिसरों की तलाशी ली थी। एजेंसी ने जांच और तलाशी के दौरान कई दस्तावेज भी जुटाए थे। 

मिली जानकारी के मुताबिक आनंदराव के कांदिवली पूर्व कदमगिरि घर सोमवार सुबह तकरीबन 7:30 बजे ईडी की टीम पहुंची थी। इसके बाद उनके घर के पास शिवसेना कार्यकर्ताओं की भी संख्या बढ़ने लगी थी। इसके बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस को भी तैनात किया गया था।

गौरतलब है कि बडनेरा से भाजपा विधायक रवि राणा ने को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत पर ईडी ने आनंदराव के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। 

शिवसेना नेता आनंदराव पर को-ऑपरेटिव बैंक से 900 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। भाजपा विधायक रवि राणा के आरोपों के अनुसार यह भ्रष्टाचार तब हुआ जब आनंदराव अडसुल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष थे।

Web Title: Shiv Sena leader Anandrao Adsul admitted to hospital after falls sick during ED raid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे