मोदी कैबिनेट में शामिल शिवसेना ने BJP के सामने रखी दो बड़ी मांगें, अमित शाह के आगे खड़ी हुई चुनौती

By रामदीप मिश्रा | Published: June 6, 2019 09:21 AM2019-06-06T09:21:03+5:302019-06-06T09:21:03+5:30

शिवसेना के नेता संजय राउत ने बताया है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अमित शाह से नई लोकसभा में डिप्टी स्पीकर के पद को शिवसेना को देने की मांग उठाई है।

shiv sena demands deputy speaker post of new lok sabha | मोदी कैबिनेट में शामिल शिवसेना ने BJP के सामने रखी दो बड़ी मांगें, अमित शाह के आगे खड़ी हुई चुनौती

File Photo

Highlightsभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और नरेंद्र मोदी सरकार के सामने शिवसेना ने दो और बड़ी मांगें रख दी हैं। मोदी सरकार के कैबिनेट में शिवसेना के एकमात्र प्रतिनिधि अरविंद सावंत को बड़ी जिम्मेदारी देने पर जोर दिया है। संजय राउत का कहना है कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है इससे हमें बेहद खुशी है, लेकिन सहयोगी दलों की ताकत का भी सम्मान करने की आवश्यकता है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और नरेंद्र मोदी सरकार के सामने शिवसेना ने दो और बड़ी मांगें रख दी हैं। उसने यह मांगें इस वजह से रखी हैं क्योंकि वह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। अब ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है कि वह इससे कैसे निपटेगें?

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना के नेता संजय राउत ने बताया है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अमित शाह से नई लोकसभा में डिप्टी स्पीकर के पद को शिवसेना को देने की मांग उठाई है। इसके अलावा मोदी सरकार के कैबिनेट में शिवसेना के एकमात्र प्रतिनिधि अरविंद सावंत को बड़ी जिम्मेदारी देने पर जोर दिया है। फिलहाल नई सरकार में सावंत हैवी इंडस्ट्रीज एंड पब्लिक एंटरप्राइजेज मिनिस्ट्री का जिम्मा सौंपा गया है।

संजय राउत का कहना है कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है इससे हमें बेहद खुशी है, लेकिन सहयोगी दलों की ताकत का भी सम्मान करने की आवश्यकता है इसलिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में यथोचित प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए। इसले लिए जल्द कैबिनेट में विस्तार करने की जरूरत है।  

बता दें कि शिवसेना के इस बार 18 सांसद हैं और वह मोदी सरकार में दूसरा सबसे बड़ा दल है। बीजेपी और शिवसेना के बीच आए दिन नोक-झोंक देखने को मिलती है। सरकार बनने के बाद दोनों के बीच फिर से विवाद सामने आने लगा है और अस्तित्व की लड़ाई देखाई देनी शुरू हो गई। 

वहीं, बीजेपी सरकार ने अपने एनडीए के सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए हर पार्टी से एक-एक मंत्री पद देने का ऑफर दिया था, लेकिन इस ऑफर को जेडीयू प्रमुख व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ठुकरा दिया था। नीतिश की मांग थी कि पार्टी से 16 सांसद होने की वजह से उन्हें एक से ज्यादा मंत्री पद दिए जाएं, जिसको बीजेपी ने सिरे से खारिज कर दिया। यही कारण है कि नीतीश की पार्टी का कोई भी सांसद मोदी कैबिनेट का हिस्सा नहीं है। 

Web Title: shiv sena demands deputy speaker post of new lok sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे