शिवसेना के पार्षद नरेश म्हस्के ठाणे के नए मेयर, पल्लवी कदम को निर्विरोध उप मेयर चुना गया

By भाषा | Published: November 21, 2019 05:24 PM2019-11-21T17:24:32+5:302019-11-21T17:24:32+5:30

शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे दोनों को बधाई देने के लिए खास तौर पर ठाणे आए। ठाणे नगर निगम में 131 सदस्य हैं। शिवसेना के 67, भाजपा के 23, राकांपा के 34, कांग्रेस के तीन, एआईएमआईएम के दो सदस्य तथा दो निर्दलीय हैं। 

Shiv Sena councilor Naresh Mhaske, new mayor of Thane, Pallavi Kadam elected unopposed Deputy Mayor | शिवसेना के पार्षद नरेश म्हस्के ठाणे के नए मेयर, पल्लवी कदम को निर्विरोध उप मेयर चुना गया

निर्वाचित होने के बाद सदन में मौजूद सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।

Highlightsदोनों पदों पर मुकाबले में केवल म्हस्के और कदम ही उम्मीदवार थे। शिवसेना शासन वाले निकाय की एक बैठक में उन्हें निर्वरोध चुना गया।

शिवसेना के पार्षद नरेश म्हस्के निर्विरोध रूप से बृहस्पतिवार को ठाणे नगर निगम के मेयर निर्वाचित हुए। म्हस्के शिवसेना के ठाणे जिला प्रमुख हैं। वर्तमान में वह निगम में सदन के नेता हैं।

शिवसेना की पल्लवी कदम को निर्विरोध उप मेयर चुना गया। दोनों पदों पर मुकाबले में केवल म्हस्के और कदम ही उम्मीदवार थे। शिवसेना शासन वाले निकाय की एक बैठक में उन्हें निर्वरोध चुना गया। निर्वाचित होने के बाद सदन में मौजूद सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।

शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे दोनों को बधाई देने के लिए खास तौर पर ठाणे आए। ठाणे नगर निगम में 131 सदस्य हैं। शिवसेना के 67, भाजपा के 23, राकांपा के 34, कांग्रेस के तीन, एआईएमआईएम के दो सदस्य तथा दो निर्दलीय हैं। 

Web Title: Shiv Sena councilor Naresh Mhaske, new mayor of Thane, Pallavi Kadam elected unopposed Deputy Mayor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे