शीला दीक्षित ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद का संभाला कार्यभार, सिख दंगे के आरोपी जगदीश टाइटलर भी थे मौजूद

By भाषा | Published: January 16, 2019 03:37 PM2019-01-16T15:37:51+5:302019-01-16T15:37:51+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शीला दीक्षित के अनुभव पर भरोसा जताते हुए हाल ही में उन्हें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया।

Sheila Dikshit takes charge as Delhi Congress chief, Jagdish Titler was also presemt | शीला दीक्षित ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद का संभाला कार्यभार, सिख दंगे के आरोपी जगदीश टाइटलर भी थे मौजूद

शीला दीक्षित ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद का संभाला कार्यभार, सिख दंगे के आरोपी जगदीश टाइटलर भी थे मौजूद

 पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया।

डीपीसीसी कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शीला के साथ ही नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्षों- देवेंद्र यादव, राजेश लिलोठिया और हारून यूसुफ ने भी कार्यभार संभाला।

वैसे, इस मौके पर जगदीश टाइटलर की मौजूदगी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। टाइटलर 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में आरोपी हैं।

मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने ‘शीला दीक्षित आई है, बदलाव की आंधी आई है’ के नारे लगाए।

शीला के कार्यभार संभालने के मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह, जनार्दन द्विवेदी, अजय माकन, पीसी चाको और संदीप दीक्षित मौजूद थे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शीला दीक्षित के अनुभव पर भरोसा जताते हुए हाल ही में उन्हें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया । इसके साथ ही देवेन्द्र यादव, हारून यूसुफ और राजेश लिलोठिया को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।

Web Title: Sheila Dikshit takes charge as Delhi Congress chief, Jagdish Titler was also presemt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे