शशि थरूर का ट्वीट- जब से तेरा नशा चखा मैंने, इश्क तेरे में खो गया हिंदी, माना, हूँ मैं नया नया लेकिन, आशिक मैं तेरा हो गया हिंदी!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 14, 2019 06:31 PM2019-09-14T18:31:12+5:302019-09-14T18:35:12+5:30

रौबदार अंग्रेजी बोलने वाले शशि थरूर हमेशा ट्वीट कर चर्चा में रहते हैं। आज सुबह ही वह मोदी सरकार पर हमला बोला था। शशि थरूर ने कुछ खास अंदाज में शुभकामना दी हैं।

Shashi Tharoor's tweet- Ever since I lost your intoxication, I have lost your love in Hindi, I am new, but I am your love! | शशि थरूर का ट्वीट- जब से तेरा नशा चखा मैंने, इश्क तेरे में खो गया हिंदी, माना, हूँ मैं नया नया लेकिन, आशिक मैं तेरा हो गया हिंदी!

यह पहली बार 1953 में मनाया गया था।

Highlightsहिंदी दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता ने हिंदी में दो ट्वीट कर बधाई दी। हिंदी दिवस संविधान सभा के 1949 में इसी दिन हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने के निर्णय के लिए मनाया जाता है।

हिंदी दिवस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर आज कुछ अलग अंदाज में दिखे गए। हिंदी दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता ने हिंदी में दो ट्वीट कर बधाई दी।

रौबदार अंग्रेजी बोलने वाले शशि थरूर हमेशा ट्वीट कर चर्चा में रहते हैं। आज सुबह ही वह मोदी सरकार पर हमला बोला था। शशि थरूर ने कुछ खास अंदाज में शुभकामना दी हैं।

पहला ट्वीट

जब से तेरा नशा चखा मैंने, इश्क तेरे में खो गया हिंदी

माना, हूँ मैं नया नया लेकिन, आशिक मैं तेरा हो गया हिंदी!

दूसरा ट्वीट

हर भाषा रंगीन और भारत, भाषाओं की रंगोली है

उसको वही प्रिय है जिसकी, जो भाषा माँ बोली है

जितना हिंदी को मिलता है, सबको उतना प्यार मिले

23 की 23 भाषाओं.. को इक सा व्यवहार मिले

#हिंदी_दिवस की शुभकामनाएं।.... हिंदी पर हिंदी में कविता !

हिंदी दिवस संविधान सभा के 1949 में इसी दिन हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने के निर्णय के लिए मनाया जाता है। यह पहली बार 1953 में मनाया गया था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि लोगों को सभी भाषाओं और संस्कृतियों का सम्मान करना चाहिए लेकिन अपनी मातृभाषा की कीमत पर नहीं। बनर्जी का यह बयान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने देश के लिए साझा भाषा की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि यह हिंदी है जो सबसे अधिक बोली जाती है और पूरे देश को एकजुट कर सकती है।

बनर्जी ने हिंदी दिवस के मौके पर लोगों को बधाई देते हुए ट्वीट किया,‘‘हिंदी दिवस पर सभी को मेरी शुभकामनाएं। हमें सभी भाषाओं और संस्कृतियों का सम्मान करना चाहिए। हम कई भाषाएं सीख सकते हैं लेकिन हमें अपनी मातृभाषा कभी भूलनी नहीं चाहिए।’’

 

Web Title: Shashi Tharoor's tweet- Ever since I lost your intoxication, I have lost your love in Hindi, I am new, but I am your love!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे