योगी आदित्यनाथ की फोटो पर शशि थरूर का ट्वीट- इस संगम में सब नंगे हैं!, बीजेपी ने दिया ऐसा जवाब

By पल्लवी कुमारी | Published: January 30, 2019 02:35 PM2019-01-30T14:35:57+5:302019-01-30T14:35:57+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लेटे हुए हनुमान, अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन कर कुम्भ मेले में मंत्रिमंडल की बैठक की और इसके उपरांत पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई।

shashi tharoor tweet over cm yogi adityanath cabinet kumbh dip | योगी आदित्यनाथ की फोटो पर शशि थरूर का ट्वीट- इस संगम में सब नंगे हैं!, बीजेपी ने दिया ऐसा जवाब

योगी आदित्यनाथ की फोटो पर शशि थरूर का ट्वीट- इस संगम में सब नंगे हैं!, बीजेपी ने दिया ऐसा जवाब

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लेटे हुए हनुमान, अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन कर कुम्भ मेले में मंत्रिमंडल की बैठक की और इसके उपरांत पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई। उनके संगम डुबकी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर विवादित कमेंट लिखा। 

शशि थरूर ने लिखा, ''गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की!''  कांग्रेस नेता शशि थरूर का ये ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है। 


शशि थरूर के ट्वीट पर सियासत गरमाती नजर आ रही है। यूपी कैबिनेट  मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शशि थरूर के बयान के ऊपर कहा है- जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा- कांग्रेस ने कई कुकर्म किए हैं। राहुल गांधी लगातार झूठ बोलते रहते हैं। कांग्रेस के नेताओं को कुंभ में डुबकी लगाकर अपने पापों का पश्चाताप करना चाहिए। कांग्रेस नेता ने आस्था और धर्म से जुड़े विषय का मजाक उड़ाया है। कांग्रेस ने संगम में स्नान करने वालों का भी मजाक उड़ाया है।


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ने भी योगी पर साधा निशाना 

बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा ।

राजभर ने प्रयागराज में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों द्वारा गंगा स्नान किये जाने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार अपने पाप धोने के लिये कुंभ में गंगा स्नान कर रही है । उन्होंने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ सरकार में सपा और बसपा सरकार की तुलना में चार गुना अधिक भ्रष्टाचार है ।

अक्सर अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले राजभर ने कहा कि योगी सरकार के मंत्रिपरिषद सदस्य कुम्भ में अपना पाप धोने के लिये गये थे । जनता से वादाखिलाफी भी पाप है । इसी को धोने का काम योगी सरकार के मंत्रियों ने किया है । 

मुख्यमंत्री योगी ने कुम्भ में की कैबिनेट की बैठक, मंत्रियों ने लगाई संगम में डुबकी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लेटे हुए हनुमान, अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन कर कुम्भ मेले में मंत्रिमंडल की बैठक की और इसके उपरांत पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई।

इतिहास में पहली बार कुम्भ मेले में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया, “उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग को प्रयागराज से जोड़ने के लिए मंत्रिमंडल ने गंगा एक्सप्रेसवे को सैद्धांतिक सहमति दी है।” (समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: shashi tharoor tweet over cm yogi adityanath cabinet kumbh dip

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे