राहुल गांधी के माफी मांगने पर बोले शशि थरूर- राजनीति में माहिर है भाजपा, कांग्रेस सांसद ने कुछ भी राष्ट्र विरोधी नहीं कहा

By मनाली रस्तोगी | Published: March 17, 2023 12:42 PM2023-03-17T12:42:31+5:302023-03-17T13:03:08+5:30

शशि थरूर इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ब्रिटेन में की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।

Shashi Tharoor comments on Rahul Gandhi UK remarks says BJP is brilliant at politics | राहुल गांधी के माफी मांगने पर बोले शशि थरूर- राजनीति में माहिर है भाजपा, कांग्रेस सांसद ने कुछ भी राष्ट्र विरोधी नहीं कहा

राहुल गांधी के माफी मांगने पर बोले शशि थरूर- राजनीति में माहिर है भाजपा, कांग्रेस सांसद ने कुछ भी राष्ट्र विरोधी नहीं कहा

Highlightsकांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि भाजपा राजनीति में माहिर है।थरूर ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को उस बात के लिए दोषी ठहराया जो उन्होंने कभी नहीं कहा।थरूर ने कहा कि वह माफी मांगने वाले नहीं हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि भाजपा राजनीति में माहिर है। वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ब्रिटेन में की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, "मुझे कहना होगा कि भाजपा राजनीति में शानदार है। उन्होंने राहुल गांधी को उस बात के लिए दोषी ठहराया जो उन्होंने कभी नहीं कहा।"

थरूर ने आगे कहा, "वह माफी मांगने वाले नहीं हैं। अगर राजनीति के बारे में बात करने के लिए किसी को माफी मांगनी है तो वह पहले पीएम मोदी ही हैं जिन्होंने विदेशी जमीन पर इस तरह की बात की।" उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कुछ भी राष्ट्र विरोधी नहीं कहा। राहुल गांधी लंदन में की गई अपनी टिप्पणी की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। भाजपा के कई नेता उनके बयान को लेकर उनपर हमला बोल रहे हैं। 

वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इसके लिए माफी मांगने की जरूरत है। लेकिन, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी है। बजट सत्र चल रहा है, वित्त विधेयक पारित करने की आवश्यकता है। जब इतने महत्वपूर्ण मामले हैं, तो आप एक गैर-मुद्दे पर संसद को चलने नहीं दे रहे हैं।"

हाल ही में लंदन में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतंत्र के ढांचे पर "बर्बर हमला" हो रहा है। उन्होंने अफसोस जताया कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस पर ध्यान देने में नाकाम रहे हैं। राहुल ने व्याख्यान में यह आरोप भी लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं।

Web Title: Shashi Tharoor comments on Rahul Gandhi UK remarks says BJP is brilliant at politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे