PM मोदी को शिवलिंग पर बैठे बिच्छू कहने के मामले में बुरे फंसे शशि थरूर, कोर्ट ने लगाया 5,000 रुपये का जुर्माना

By भाषा | Published: February 15, 2020 04:56 PM2020-02-15T16:56:23+5:302020-02-15T19:46:22+5:30

अक्टूबर 2018 में कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक विवादित लेख में लेखक ने आरएसएस के एक सूत्र के हवाले से लिखा था कि मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं।

Shashi Tharoor badly trapped in calling PM narendra Modi a scorpion sitting on Shivling, court imposed a fine of Rs 5,000 | PM मोदी को शिवलिंग पर बैठे बिच्छू कहने के मामले में बुरे फंसे शशि थरूर, कोर्ट ने लगाया 5,000 रुपये का जुर्माना

शशि थरूर पर लगा जुर्माना

Highlightsशिवलिंग पर बिच्छू बैठने वाले अपने बयान को लेकर कोर्ट में सुनवाई के दौरान नहीं पेश हुए थे शशि थरूर।शशि थरूर के खिलाफ भाजपा नेता राज बब्बर ने मुकदमा दर्ज कराया था।

दिल्ली की एक अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर ‘बिच्छू’ संबंधी टिप्पणी करने को लेकर दायर मानहानि मामले की सुनवाई में उपस्थित नहीं होने पर शनिवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर पर 5,000 रुपये का हर्जाना लगाया। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहुजा ने तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य पर यह कहते हुए हर्जाना लगाया कि अदालत के निर्देश के बावजूद वह उपस्थित नहीं हुए।

क्या है मामला

अक्टूबर 2018 में कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक विवादित लेख में लेखक ने आरएसएस के एक सूत्र के हवाले से लिखा था कि मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं। उन्हें वहां से किसी भी तरह हटाया नहीं जा सकता। उस सूत्र ने अपनी कुंठा जाहिर करते हुए मोदी की तुलना बिच्छू से की थी। भाजपा नेता ने अपनी शिकायत में कहा था कि थरूर ने इस लेख के आधार पर विवादित बयान दिया।

अदालत पहुंचा मामला

अदालत दिल्ली भाजपा के नेता राजीव बब्बर द्वारा दायर की गई शिकायत पर सुनवाई कर रही थी, जिन्होंने दावा किया था कि उनकी (शिकायतकर्ता की) धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। बब्बर ने शिकायत में कहा था, ‘‘ मैं भगवान शिव का भक्त हूं...लेकिन आरोपी (थरूर) ने करोड़ों शिवभक्तों की भावना का अनादर किया और ऐसा बयान दिया जिससे देश-विदेश में शिवभक्तों की भावनाएं आहत हुईं।’’

अधिवक्ता नीरज के मार्फत दायर शिकायत में कहा गया है, ‘‘शिकायतकर्ता की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और आरोपी ने दुभार्वना से जानबूझकर ऐसा किया, उसकी मंशा शिवभक्तों के धार्मिक विश्वास का अपमान कर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचना था।’’ वहीं, थरूर ने दावा किया था कि एक अज्ञात आरएसएस नेता ने मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे एक बिच्छू से की थी।  

English summary :
Shashi Tharoor badly trapped in calling PM narendra Modi a scorpion sitting on Shivling, court imposed a fine of Rs 5,000


Web Title: Shashi Tharoor badly trapped in calling PM narendra Modi a scorpion sitting on Shivling, court imposed a fine of Rs 5,000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे