शशि थरूर ने कहा, BJP और RSS सबरीमला को 'अपवित्र' न करें 

By भाषा | Published: November 10, 2018 04:31 AM2018-11-10T04:31:07+5:302018-11-10T04:31:07+5:30

तिरुवनंतपुरम के सांसद ने राज्य सरकार पर भी उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू करने से पहले इससे जुड़े सभी पक्षों के साथ सलाह-मशविरा नहीं करके ‘‘जल्दबाजी’’ करने का आरोप लगाया।

Shashi Tharoor asks RSS, BJP not to 'desecrate' Sabarimala temple | शशि थरूर ने कहा, BJP और RSS सबरीमला को 'अपवित्र' न करें 

शशि थरूर ने कहा, BJP और RSS सबरीमला को 'अपवित्र' न करें 

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि भाजपा और आरएसएस सबरीमला मंदिर को ‘अपवित्र’ न करे। उन्होंने हाल में मंदिर में हुई हिंसा को ‘बेहद अशोभनीय’ बताया। 

तिरुवनंतपुरम के सांसद ने राज्य सरकार पर भी उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू करने से पहले इससे जुड़े सभी पक्षों के साथ सलाह-मशविरा नहीं करके ‘‘जल्दबाजी’’ करने का आरोप लगाया। उच्चतम न्यायालय ने भगवान अयप्पा के मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश को मंजूरी दी थी। 

थरूर ने यहां हवाईअड्डे पर कहा कि सबरीमला मंदिर में भाजपा का हिंसात्मक और धमकी भरा रवैया बेहद ‘अशोभनीय’ था। उन्होंने कहा कि एक पवित्र स्थान को राजनीतिक युद्ध भूमि बनाकर राज्य के भाजपा प्रमुख ने खुलेआम यह दिखा दिया कि यह उनकी पार्टी के लिए अतिसुनहरा मौका है। 

थरूर ने कहा कि श्रद्धालुओं की मंशाओं का सम्मान करते हुए कानून व्यवस्था कायम रखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आरएसएस और भाजपा से अपील करता हूं कि कृपया वह मंदिर को अपवित्र न करें।' 

Web Title: Shashi Tharoor asks RSS, BJP not to 'desecrate' Sabarimala temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे