राजद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में किया जाएगा पेश

By भाषा | Published: January 29, 2020 02:18 PM2020-01-29T14:18:11+5:302020-01-29T14:18:11+5:30

शरजील इमाम के सीएए के विरोध में प्रदर्शनों के दौरान दिए गए कथित भाषण के कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उस पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया। भाषण में उसे यह कहते हुए सुना गया कि असम और पूर्वोत्तर को भारत से ‘‘काटना’’ है।

Sharjeel Imam to be produced in Delhi court today | राजद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में किया जाएगा पेश

शरजील इमाम (फाइल फोटो)

Highlightsराजद्रोह के आरोपी तथा सीएए विरोधी कार्यकर्ता शरजील इमाम को बुधवार को पटियाला हाउस अदालत में पेश किया जाएगा। शरजील इमाम को मंगलवार को बिहार के जहानाबाद जिले से पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

राजद्रोह के आरोपी तथा सीएए विरोधी कार्यकर्ता शरजील इमाम को बुधवार को पटियाला हाउस अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि सीएए विरोधी कार्यकर्ता शरजील इमाम को मंगलवार को बिहार के जहानाबाद जिले से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शरजील कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में राजद्रोह का मामला दर्ज किये जाने के बाद से फरार था।

शरजील को यहां एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि इमाम को आज दिल्ली ले आया गया और उसे आज ही पटियाला हाउस अदालत में पेश किया जाएगा।

शरजील के सीएए के विरोध में प्रदर्शनों के दौरान दिए गए कथित भाषण के कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उस पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया। भाषण में उसे यह कहते हुए सुना गया कि असम और पूर्वोत्तर को भारत से ‘‘काटना’’ है।

इससे पहले उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के एएमयू परिसर में भाषण देने के लिए उस पर इन्हीं आरोपों में मामला दर्ज किया गया था। दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ 25 जनवरी को मामला दर्ज किया था। 

Web Title: Sharjeel Imam to be produced in Delhi court today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे