शरद पवार की 12 अप्रैल को पित्ताशय की सर्जरी होगी

By भाषा | Published: April 11, 2021 06:50 PM2021-04-11T18:50:38+5:302021-04-11T18:50:38+5:30

Sharad Pawar will have gall bladder surgery on April 12 | शरद पवार की 12 अप्रैल को पित्ताशय की सर्जरी होगी

शरद पवार की 12 अप्रैल को पित्ताशय की सर्जरी होगी

मुंबई, 11 अप्रैल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार पित्ताशय (गॉल ब्लैडर) की सर्जरी के लिए रविवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती हुए। पार्टी के नेता नवाब मलिक ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पवार की सर्जरी सोमवार को होने वाली है।

मलिक ने बताया, ‘‘(पिछले महीने की) चिकित्सीय प्रक्रिया के बाद शरद पवार को सात दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई थी। इसके बाद यह फैसला किया गया कि 15 दिनों बाद गॉल ब्लैडर हटाने के लिए सर्जरी की जाएगी। इसी के अनुरूप, पवार रविवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए।’’

एक चिकित्सक ने बताया था कि पवार (80) ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में 30 मार्च को अपनी पित्त वाहिनी से पथरी निकलवाने के लिए आपातकालीन ‘एन्डोस्कोपी’ करवाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharad Pawar will have gall bladder surgery on April 12

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे