Sharad Pawar birthday: 84 वर्ष के हुए शरद पवार?, जश्न में पत्नी के साथ शामिल अजित पवार, देखें वीडियो, तलवार से जन्मदिन का केक काटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2024 04:46 PM2024-12-12T16:46:49+5:302024-12-12T16:47:38+5:30

Sharad Pawar turns 84: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राकांपा प्रमुख अजित पवार और अन्य प्रमुख नेताओं ने शरद पवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।

Sharad Pawar turns 84 Ajit Pawar joins celebrations his wife leaders Praful Patel, Chhagan Bhujbal NCP-SCP chief birthday today see video | Sharad Pawar birthday: 84 वर्ष के हुए शरद पवार?, जश्न में पत्नी के साथ शामिल अजित पवार, देखें वीडियो, तलवार से जन्मदिन का केक काटा

photo-ani

Highlightsअजित पवार अपने परिवार के सदस्यों के साथ जन्मदिन समारोह में मौजूद थे। छगन भुजबल और सुनील तटकरे के साथ शरद पवार से मुलाकात की।वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशवंतराव चव्हाण के शिष्य बन गए थे। 

Sharad Pawar turns 84: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार बृहस्पतिवार को 84 वर्ष के हो गए और उन्होंने परिजनों तथा शुभचिंतकों के साथ जन्मदिन मनाया। इस दौरान उनके भतीजे एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल हुए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यहां छह जनपथ स्थित अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में तलवार से जन्मदिन का केक काटा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राकांपा प्रमुख अजित पवार और अन्य प्रमुख नेताओं ने शरद पवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।

 

हाल में राकांपा से अलग हुए अजित पवार अपने परिवार के सदस्यों के साथ जन्मदिन समारोह में मौजूद थे। अजित पवार की पत्नी एवं राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार तथा उनके पुत्र पार्थ पवार ने राकांपा नेताओं प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और सुनील तटकरे के साथ शरद पवार से मुलाकात की।

पवार के कभी करीबी रहे भुजबल ने कहा, ‘‘हम आज उन्हें (शरद पवार) जन्मदिन की बधाई देने आए हैं।’’ शरद पवार का जन्म 12 दिसंबर 1940 को हुआ था। उन्होंने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही राजनीति में कदम रखे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशवंतराव चव्हाण के शिष्य बन गए थे। 

Web Title: Sharad Pawar turns 84 Ajit Pawar joins celebrations his wife leaders Praful Patel, Chhagan Bhujbal NCP-SCP chief birthday today see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे