महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच आज पीएम मोदी से मिलेंगे शरद पवार, इस मुद्दे पर होगी चर्चा

By पल्लवी कुमारी | Published: November 20, 2019 09:36 AM2019-11-20T09:36:13+5:302019-11-20T09:40:10+5:30

एनसीपी प्रमुख शरद पवार किसानों की स्थिति को लेकर काफी चिंतित हैं। उनका कहना है कि अतिवृष्टि के कारण संतरे को बहुत नुकसान हुआ है।

Sharad Pawar to meet PM Modi today, to discuss the condition of Maharashtra's farmers | महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच आज पीएम मोदी से मिलेंगे शरद पवार, इस मुद्दे पर होगी चर्चा

महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच आज पीएम मोदी से मिलेंगे शरद पवार, इस मुद्दे पर होगी चर्चा

Highlightsएनसीपी प्रुमख महाराष्ट्र चुनावों के वक्त से ही प्रदेश में किसानों का मुद्दा उठा रहे हैं।पीएम मोदी ने दो दिन पहले राज्यसभा में एनसीपी की तारीफ की थी। 

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी घमाशान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। एनसीपी चीफ शरद पवार दोपहर 12 बजे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। ये बैठक संसद में की जाएगी। शरद पवार पीएम मोदी से महाराष्ट्र के किसानों की दयनीय स्थिति पर चर्चा करेंगे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार वैसे तो किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे लेकिन इसे राज्य में जारी सरकार गठन की कवायद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने दो दिन पहले राज्यसभा में एनसीपी की तारीफ की थी। 

बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार किसानों की स्थिति को लेकर काफी चिंतित हैं। उनका कहना है कि अतिवृष्टि के कारण संतरे को बहुत नुकसान हुआ है। संतरा किसानों से उन्होंने निजी तौर पर चर्चा भी की है।

उनका कहना है कि 60 से 70 फीसदी तक किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। महाराष्ट्र में किसानों की हालत दयनीय है और जो बची हुई फसल है उनमें भी घुन लगने की आशंका है। 

शरद पवार का कहना है कि किसानों के फसल को काफी नुकसान हुआ है और यह अभूतपूर्व हानि है।

Web Title: Sharad Pawar to meet PM Modi today, to discuss the condition of Maharashtra's farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे