शरद पवार ने एक्जिट पोल को बताया नौटंकी, कहा- 23 मई को सच्चाई सामने आएगी

By भाषा | Published: May 21, 2019 01:46 AM2019-05-21T01:46:35+5:302019-05-21T01:46:35+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा पर चुटकी लेते हुए शरद पवार ने कहा, ‘‘लेकिन मैंने पहले ऐसा कभी नहीं देखा है कि जिनके कंधों पर देश की जिम्मेदारी है वह चुनाव के बाद दिल्ली छोड़कर हिमालय में चले गए हों।’’

Sharad Pawar says "Nautanki" Exit Poll Predictions lok sabha election 2019 | शरद पवार ने एक्जिट पोल को बताया नौटंकी, कहा- 23 मई को सच्चाई सामने आएगी

शरद पवार ने एक्जिट पोल को बताया नौटंकी, कहा- 23 मई को सच्चाई सामने आएगी

Highlightsराकांपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव आते-जाते रहेंगे, किसी का जीतना तो किसी का हारना तय है। ज्यादातर एक्जिट पोल में नरेन्द्र मोदी की सत्ता में आसान वापसी की संभावना बतायी जा रही है। 

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने एक्जिट पोल में भाजपा-नीत राजग की जीत के आकलन को गलत बताते हुए सोमवार को इन्हें नौटंकी कहा। उन्होंने कहा कि 23 मई को लोकसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती होने के साथ ही सच्चाई सामने आ जाएगी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री दक्षिण मुंबई में शाम को आयोजित इफ्तार की दावत में बातचीत कर रहे थे।

पवार ने कहा, ‘‘देश में अजीब माहौल है... कल शाम छह बजे के बाद से सभी टीवी चैनलों और अखबारों को देखने के बाद कुछ बेचैनी जैसी स्थिति है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोग मुझे फोन कर रहे हैं... मैंने उनसे कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को नियंत्रित करने वाले (एक्जिट पोल के जरिए) कुछ अलग तस्वीर पेश कर रहे हैं। सच्चाई दो दिन में (23 मई) सामने आ जाएगी।’’

राकांपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव आते-जाते रहेंगे, किसी का जीतना तो किसी का हारना तय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा पर चुटकी लेते हुए पवार ने कहा, ‘‘लेकिन मैंने पहले ऐसा कभी नहीं देखा है कि जिनके कंधों पर देश की जिम्मेदारी है वह चुनाव के बाद दिल्ली छोड़कर हिमालय में चले गए हों।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति में भी नौटंकी हो रही है।’’ ज्यादातर एक्जिट पोल में नरेन्द्र मोदी की सत्ता में आसान वापसी की संभावना बतायी जा रही है। 

Web Title: Sharad Pawar says "Nautanki" Exit Poll Predictions lok sabha election 2019