शरद पवार ने कोल्हापुर सांप्रदायिक विवाद पर कहा, "ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 9, 2023 08:09 AM2023-06-09T08:09:07+5:302023-06-09T08:12:31+5:30

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कोल्हापुर में औरंगजेब और टीपू सुल्तान से संबंधित कथित आपत्तिजनक पोस्ट के बाद हुए सांप्रदायिक झड़प पर कहा कि ऐसे मुद्दे समाज के लिए बेहद घातक हैं और इनसे बचकर रहना चाहिए। 

Sharad Pawar said on Kolhapur communal dispute, "There should be no politics on such issues" | शरद पवार ने कोल्हापुर सांप्रदायिक विवाद पर कहा, "ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए"

फाइल फोटो

Highlightsशरद पवार ने कोल्हापुर में हुए हुए सांप्रदायिक झड़प पर दी प्रतिक्रिया पवार ने कहा कि ऐसे मुद्दे समाज के लिए बेहद घातक हैं और इनसे बचकर रहना चाहिएऐसी घटनाओं के तह में जाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री और पुलिस की है, वो सच सबके सामने लाएं

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख और महाराष्ट्र के वयोवृद्ध नेता शरद पवार ने कोल्हापुर में औरंगजेब और टीपू सुल्तान से संबंधित कथित आपत्तिजनक पोस्ट के बाद हुए सांप्रदायिक झड़प के विषय पर कहा कि ऐसे मुद्दे समाज के लिए बेहद घातक हैं और इनसे बचकर रहना चाहिए। 

एनसीपी चीफ शरद पवार ने पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कुछ लोगों ने समाज को खराब करने के लिए ऐसी स्थिति बनाई है। इस तरह की बातों पर वैमनस्य पैदा होना, समाज के लिए सही नहीं है। इसकी कीमत सीधे आम लोगों को चुकानी होगी। इसलिए मैं नहीं चाहता कि ऐसे मुद्दों पर किसी भी तरह की राजनीति होनी चाहिए। जब इसकी जांच की जाएगी, तब सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।"

पवार ने कहा, "आज कोल्हापुर में कर्फ्यू जैसी स्थिति है। कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की घटनाएं जानबूझकर हो रही हैं। ऐसी घटनाओं के तह में जाने की जिम्मेदारी और कारणों की जांच करना मुख्यमंत्री और पुलिस की है। आने वाले चुनाव के कारण सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए ताकि कोई भी किसी भी तरह की अफवाहों पर हिंसक घटनाएं न कर सके।”

वहीं शरद पवार की इस प्रतिक्रिया से पहले बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने नागपुर में मुगलों का संदर्भ देते हुए दंगे की अफवाह फैलने वालों पर निशाना साधा और कहा, ''अचानक महाराष्ट्र के कुछ जिलों में औरंगजेब के बेटे पैदा हो गए हैं। वे औरंगजेब का दर्जा रखते हैं और उसका पोस्टर दिखाते हैं। इस वजह से आज वहां तनाव है। सवाल उठता हैं कि ये औरंगजेब के बेटे कहां से आए हैं? इसके पीछे कौन हैं? हम इसका पता लगाएंगे।"

इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार की जिम्मेदारी पर जोर दिया और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार जिम्मेदार है। मैं जनता से भी शांति की अपील करता हूं। पुलिस जांच चल रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

मालूम हो कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बुधवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। दरअसल ये विवाद तब हुआ जब कुछ युवाओं द्वारा औरंगजेब और टीपू सुल्तान से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद कोल्हापुर में तनाव व्याप्त हो गया।

Web Title: Sharad Pawar said on Kolhapur communal dispute, "There should be no politics on such issues"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे