शरद पवार ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर नीतीश कुमार को दिया समर्थन, बढ़ी भाजपा की परेशानी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 25, 2022 09:08 PM2022-05-25T21:08:20+5:302022-05-25T21:12:49+5:30

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने जातीय गनगणनाी के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा कि देश में हर किसी को समान अधिकार मिलना चाहिए और भारत का संविधान इसी समाजिक समरसता को बढ़ावा देने की बात करता है।

Sharad Pawar extended support to Nitish Kumar on the issue of caste census, BJP's troubles increased | शरद पवार ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर नीतीश कुमार को दिया समर्थन, बढ़ी भाजपा की परेशानी

फाइल फोटो

Highlightsनीतीश कुमार को जातीय जनगणना के मुद्दे पर शरद पवार ने दिया समर्थन पवार ने कहा, सामाजिक समानता के सिद्धांत को मजबूत बनाने के लिए जातीय जनगणना होनी चाहिएशरद पवार ने यह बात एनसीपी की ओबीसी विंग की बैठक को संबोधित करते हुए कही

मुंबई: बिहार से फैली जातीय जनगणना की आग अब महाराष्ट्र भी पहुंच गई है। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एसीपी) के मुखिया शरद पवार ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरह मांग की है कि सामाजिक समानता और न्याय के सिद्धांत को और मजबूत बनाने के लिए देश में जातीय जनगणना अवश्य होनी चाहिए।

शरद पवार ने जातीय गनगणनाी के मुद्दे पर यह बात एनसीपी की ओबीसी विंग की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। महाराष्ट्र के वयोवृद्ध नेता पवार ने कहा कि देश में हर किसी को समान अधिकार मिलना चाहिए और भारत का संविधान इसी समाजिक समरसता को बढ़ावा देने की बात करता है।

महाराष्ट्र में शिवसोना और कांग्रेस के साथ मिलकर महाविकास आघाडी की सरकार बनवाने वाले पवार ने इस मसले पर केंद्र को निशाना बनाया और कहा, "हम किसी से मुफ्त में कुछ नहीं मांग रहे हैं। हमारा बस इतना कहना है कि जाति के आधार पर जनगणना करने के अलावा अब देश के सामने और कोई विकल्प नहीं है।"

इसके साथ ही शरद पवार ने यह भी कहा कि संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को फायदा हुआ है और अब अन्य पिछड़ा वर्ग को भी विकास के लिए इस तरह की रियायत की दरकार है और ये एक वाजिब मांग है, जिससे कोई इनकार नहीं कर सकता है।

पवार ने कहा, "एबीसी को रियायत देने के लिए सरकार को पहले उनकी सही जनसंख्या का पता लगाना होगा, इसलिए एनसीपी जातीय जनगणना के पक्ष में मजबूती से खड़ी है।"

एनसीपी प्रमुख ने जातीय जनगणना के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग का समर्थन करते हुए कहा, "नीतीश कुमार बिहार में इसके लिए अच्छी पहल कर रहे हैं और मैं इसका स्वागत करता हूं लेकिन राज्य में उनकी पार्टी भाजपा ही जातीय जनगणना के मुद्दे पर विरोध कर रही है, जिससे पता चलता है कि इस मुद्दे पर भाजपा की मानसिकता ओबीसी को न्याय देने की नहीं है।"

ओबीसी के राजनीतिक कोटा पर मौजूदा महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करने के लिए भाजपा पर हमला करते हुए शरद पवार ने कहा, "भाजपा साल 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र में सत्ता में रही केंद्र में 2014 से वही शासन कर रही है, तब क्या भाजपा इस मुद्दजे से बेखबर होकर सो रही थी?"

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र की स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की बहाली की सिफारिश करने वाली राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अंतरिम रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Sharad Pawar extended support to Nitish Kumar on the issue of caste census, BJP's troubles increased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे