शरद पवार और कांग्रेस के ग्रुप 23 नेताओं के बीच मुलाकात, हलचल तेज, गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा मौजूद

By शीलेष शर्मा | Published: July 8, 2021 06:50 PM2021-07-08T18:50:59+5:302021-07-08T20:17:46+5:30

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बीते सप्ताह ग्रुप 23 के तमाम बड़े नेताओं ने 3 बैठकें की। इनमें गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा सहित दूसरे नेता मौजूद थे।

Sharad Pawar and Congress' Group 23 leaders Meeting Ghulam Nabi Azad and Anand Sharma present | शरद पवार और कांग्रेस के ग्रुप 23 नेताओं के बीच मुलाकात, हलचल तेज, गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा मौजूद

आज़ाद और आनंद शर्मा सीधे शरद पवार के संपर्क में बने हुए हैं। 

Highlightsपवार के आवास पर हुई बैठकों में प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे। बैठकों में किन किन मुद्दों पर क्या चर्चा हुई इसका ब्योरा नहीं मिल सका है। कांग्रेस आलाकमान को मिली तो पार्टी नेताओं में हलचल शुरू हो गई।

नई दिल्लीः असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं के ग्रुप 23 के सदस्यों और एनसीपी प्रमुखशरद पवार के बीच चल रही राजनीतिक मंत्रणा से कांग्रेस में इस बात को लेकर हलचल तेज़ हो गयी।

आखिर पार्टी के असंतुष्ट नेता पवार के साथ किस योजना पर काम कर हैं। पार्टी सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बीते सप्ताह ग्रुप 23 के तमाम बड़े नेताओं ने 3 बैठकें की। इनमें गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा सहित दूसरे नेता मौजूद थे। पवार के आवास पर हुई बैठकों में प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे।

हालांकि इन बैठकों में किन किन मुद्दों पर क्या चर्चा हुई इसका ब्योरा नहीं मिल सका है। इन बैठकों के बाद प्रफुल्ल पटेल ने दो दिन पूर्व अपने आवास पर इन असंतुष्ट नेताओं को दोपहर के भोजन पर बुलाने की पूरी तैयारी की, लेकिन अंतिम समय पर दोपहर भोज की बैठक रद्द कर दी गई। यह जानकारी जब कांग्रेस आलाकमान को मिली तो पार्टी नेताओं में हलचल शुरू हो गई।

नतीजा कांग्रेस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि ग्रुप 23 के नेताओं और पवार के बीच क्या पक रहा है जिसके लिये यह लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है। माना जा रहा है कि इन मुलाक़ातों को अंजाम देने में प्रफुल्ल पटेल और पी सी चाको की भूमिका है। हालांकि आज़ाद और आनंद शर्मा सीधे शरद पवार के संपर्क में बने हुए हैं। 

Web Title: Sharad Pawar and Congress' Group 23 leaders Meeting Ghulam Nabi Azad and Anand Sharma present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे