Sharad Pawar Maharashtra results: ‘लाडकी बहिन’ योजना, महिला वोट और धार्मिक ध्रुवीकरण ने मात दी?, सक्रिय राजनीति से अलग होने पर क्या बोले शरद पवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 24, 2024 08:25 PM2024-11-24T20:25:19+5:302024-11-24T20:26:56+5:30

Sharad Pawar-Ajit Pawar Maharashtra results: राकांपा (एसपी) को 288 सदस्यीय विधानसभा में केवल 10 सीटें मिलीं, जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को 41 सीटें मिलीं।

Sharad Pawar-Ajit Pawar Maharashtra results Ladki Bahin scheme women participation religious polarization defeated What Sharad Pawar say  leaving active politics | Sharad Pawar Maharashtra results: ‘लाडकी बहिन’ योजना, महिला वोट और धार्मिक ध्रुवीकरण ने मात दी?, सक्रिय राजनीति से अलग होने पर क्या बोले शरद पवार

file photo

HighlightsSharad Pawar Maharashtra results: महायुति ने भारी जीत हासिल की।Sharad Pawar Maharashtra results: भाजपा ने 132 सीट पर कब्जा किया।Sharad Pawar Maharashtra results: एमवीए 46 सीटों पर ही सिमट गया।

Sharad Pawar-Ajit Pawar Maharashtra results: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि ‘लाडकी बहिन’ योजना, मतदान में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी और धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत में संभवत: भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि शनिवार को घोषित चुनाव परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, लेकिन वह पार्टी को फिर से मजबूत करेंगे। सक्रिय राजनीति से अलग होने के बारे में पूछे गए सवाल पर पवार ने कहा कि वह और उनकी पार्टी के सहयोगी इस बारे में फैसला करेंगे।

सतारा जिले के कराड शहर में पत्रकारों से बातचीत में शरद पवार ने स्वीकार किया कि उनके भतीजे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने उनकी पार्टी (राकांपा-एसपी) से अधिक सीट पर जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि राकांपा की स्थापना किसने की थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लाडकी बहिन योजना और धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण ने इसमें भूमिका निभाई। महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी महाराष्ट्र में महायुति की जीत का कारण हो सकती है। हम हार के कारणों पर विचार-विमर्श करेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे।’’

पवार ने कहा कि राकांपा (शरदचंद्र पवार) नये नेतृत्व की नयी ऊर्जा के साथ लोगों के बीच जाएगी। ईवीएम पर पूछे गए सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि वह ईवीएम के बारे में तभी बोलेंगे जब उनके पास आधिकारिक आंकड़े होंगे। एक दिन पहले शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने महायुति के पक्ष में आए बड़े जनादेश के पीछे ‘‘गड़बड़ी’’ का संदेह जताया था।

पवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने राजनीतिक जीवन की सबसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। उनके नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) को 288 सदस्यीय विधानसभा में केवल 10 सीटें मिलीं, जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को 41 सीटें मिलीं। महायुति ने भारी जीत हासिल की जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और राकांपा ने 41 सीटें जीतीं। इसके विपरीत, विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) 46 सीटों पर ही सिमट गया।

राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा, ‘‘महा विकास आघाडी गठबंधन ने बहुत मेहनत की, लेकिन वांछित परिणाम नहीं मिले, भले ही लोगों ने चुनाव प्रचार के दौरान एमवीए को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।’’ उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सफलता हासिल करने के बाद एमवीए अधिक आश्वस्त था। पवार ने यह भी कहा कि और अधिक काम किए जाने की जरूरत है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह चुनाव परिणामों से हैरान रह गए, पवार ने कहा, ‘‘कल चुनाव परिणाम घोषित किए गए। आज मैं कराड में हूं। जो लोग हतोत्साहित हुए, वे घर बैठ गए होंगे।’’ पवार ने यह भी कहा कि बारामती में अजित पवार के खिलाफ अपने पोते युगेंद्र पवार को मैदान में उतारना कोई गलत फैसला नहीं था, क्योंकि किसी को तो चुनाव लड़ना ही था।

अजित पवार ने बारामती में युगेंद्र को एक लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर आठवीं बार जीत हासिल की। शरद पवार ने कहा, ‘‘अजित पवार और युगेंद्र पवार की तुलना नहीं की जा सकती। हम इस तथ्य से अवगत थे।’’

Web Title: Sharad Pawar-Ajit Pawar Maharashtra results Ladki Bahin scheme women participation religious polarization defeated What Sharad Pawar say  leaving active politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे