शहीद मेजर कौस्तुभ राणे की अंतिम यात्रा, फूलों से सजाई गई सड़क, BJP पार्षद हुए शामिल

By स्वाति सिंह | Published: August 9, 2018 04:26 PM2018-08-09T16:26:39+5:302018-08-09T16:26:39+5:30

शहीद मेजर कौस्तुभ राणे का अंतिम संस्कार गुरुवार को ठाणे में किया गया।

Shaheed Major Kaustubh Rane's last visit, flowers decorated with flowers | शहीद मेजर कौस्तुभ राणे की अंतिम यात्रा, फूलों से सजाई गई सड़क, BJP पार्षद हुए शामिल

शहीद मेजर कौस्तुभ राणे की अंतिम यात्रा, फूलों से सजाई गई सड़क, BJP पार्षद हुए शामिल

मुंबई, 9 अगस्त: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में सात अगस्त को हुए आतंकियों के साथ मुठभेड़ में मुंबई निवासी मेजर कौस्तुभ राणे शहीद हो गए। राणे इस्सी साल प्रमोशन पाकर कैप्टन से मेजर बने थे। शहीद मेजर कौस्तुभ राणे का अंतिम संस्कार गुरुवार को ठाणे में किया गया। शहीद की अंतिम यात्रा के दौरान मुंबई की सड़कों पर लोगों का तांता लगा हुआ था। 

बता दें कि मीरा भयंदर के लोग कश्मीर में शहीद हुए मेजर कौस्तुभ राणे के शव का जब इंतजार कर रहे थे, उस दौरान वहां के बीजेपी के विधायक और दर्जन भर पार्षद अपने एक पार्षद का जन्मदिन समारोह मना रहे थे जिसका वीडियो वायरल हो गया।एक मराठी टीवी चैनल की तरफ से प्रसारित वीडियो में दिखाया गया कि भाजपा विधायक नरेन्द्र मेहता और मीरा भयंदर नगर निगम के एक दर्जन भाजपा पार्षद मंगलवार की रात टाउनशिप में अपनी पार्टी के सहयोगी पार्षद आनंद मांजरेकर का जन्मदिन समारोह मना रहे हैं।

मेजर राणे का शव मुंबई पहुंचने से एक दिन पहले जन्मदिन मनाया गया। वह जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के एक प्रयास को विफल करने के दौरान शहीद हो गए थे। मेहता ने घटना पर तुरंत माफी मांग ली। उन्होंने कहा, 'जो कुछ भी हुआ (जन्मदिन समारोह) वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा नहीं होना चाहिए था।’’  उन्होंने चैनल से कहा, 'हम सबने इसके लिए दुख जताया है। यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है।' यह पूछने पर कि जब पूरा टाउनशिप अपने निवासी की शहादत मना रहा था तो जन्मदिन समारोह को रद्द क्यों नहीं किया गया, इस पर मेहता ने कहा कि समारोह पहले से तय था।

राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, 'भाजपा के जनप्रतिनिधियों की बेशर्मी की हद है। इस घटना ने भाजपा के सही चेहरे का पर्दाफाश किया है। पार्टी में शामिल विधायक और पार्षदों को पार्टी द्वारा निकाल दिया जाना चाहिए।'उन्होंने कहा, 'पार्टी में शामिल लोगों ने कोरा बहाना बनाया है कि मेजर की शहादत के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। वास्तविकता यह है कि उनमें से कुछ लोग उनके आवास पर संवेदना जताने गए थे और वहां से वे सीधे पार्टी करने चले गए।'

(भाषा इनपुट के साथ) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Shaheed Major Kaustubh Rane's last visit, flowers decorated with flowers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे