पहली बार बीएसएफ मुख्यालय पहुंचे शाह, BSF पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमा की निगहबानी करता है, तैयारियों की समीक्षा की

By भाषा | Published: December 13, 2019 07:57 PM2019-12-13T19:57:13+5:302019-12-13T19:57:13+5:30

शाह यहां लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्पलेक्स में स्थित बल के मुख्यालय में करीब चार घंटे तक रुके। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में गृह मंत्री बनने के बाद बीएसएफ मुख्यालय का शाह का यह पहला दौरा है। बल पाकिस्तान से लगी 2290 किमी लंबी सीमा और बांग्लादेश से लगी 4096 किमी लंबी सीमा की निगहबानी करता है।

Shah arrives at BSF headquarters, BSF monitors Pakistan-Bangladesh border, preparations reviewed | पहली बार बीएसएफ मुख्यालय पहुंचे शाह, BSF पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमा की निगहबानी करता है, तैयारियों की समीक्षा की

मंत्री को छत्तीसगढ़ और ओडिशा में नक्सल रोधी अभियानों में तथा देश भर में बल की तैनाती के बारे में भी जानकारी दी गई।

Highlightsव्यस्तताओं के चलते हाल ही में एक दिसंबर को यहां बल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शरीक नहीं हो सके थे।मंत्री को पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमाओं पर बीएसएफ की तैनाती एवं संचालनों पर एक प्रस्तुति दी गई।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मुख्यालय का यहां दौरा किया और पाकिस्तान एवं बांग्लादेश से लगी सीमाओं पर बल की संचालन तैयारियों की समीक्षा की।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शाह यहां लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्पलेक्स में स्थित बल के मुख्यालय में करीब चार घंटे तक रुके। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में गृह मंत्री बनने के बाद बीएसएफ मुख्यालय का शाह का यह पहला दौरा है। बल पाकिस्तान से लगी 2290 किमी लंबी सीमा और बांग्लादेश से लगी 4096 किमी लंबी सीमा की निगहबानी करता है।

शाह अपनी कुछ अन्य व्यस्तताओं के चलते हाल ही में एक दिसंबर को यहां बल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शरीक नहीं हो सके थे। अधिकारियों ने बताया कि पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद गृह मंत्री को पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमाओं पर बीएसएफ की तैनाती एवं संचालनों पर एक प्रस्तुति दी गई।

उन्होंने बताया कि मंत्री को सीमा पर लगाए गए स्मार्ट उपकरणों तथा घुसपैठ एवं तस्करी को रोकने के लिए पाकिस्तान से लगी सीमा पर रक्षा पंक्ति को सुदृढ़ करने के बारे में भी जानकारी दी गई। शाह ने अधिकारियों को सख्त निगरानी करने एवं दोनों सीमाओं को प्रभावी रूप से सुरक्षित करने के लिए स्मार्ट प्रौद्योगिकी का उपयोग बढ़ाने का भी निर्देश दिया।

मंत्री को छत्तीसगढ़ और ओडिशा में नक्सल रोधी अभियानों में तथा देश भर में बल की तैनाती के बारे में भी जानकारी दी गई। बीएसएफ महानिदेशक वी के जोहरी के नेतृत्व में बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने गृह मंत्री से बातचीत की। गृह मंत्री ने पिछले महीने यहां सीआरपीएफ मुख्यालय का भी इसी तरह का एक दौरा किया था। ये बल केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आते हैं और इन्हें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के रूप में श्रेणीबद्ध किया गया है। 

Web Title: Shah arrives at BSF headquarters, BSF monitors Pakistan-Bangladesh border, preparations reviewed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे