शबाना आजमी ने अभिव्यक्ति की आजादी के पक्ष में उठायी आवाज , ममता बनर्जी ने किया समर्थन

By भाषा | Published: November 16, 2019 02:54 AM2019-11-16T02:54:37+5:302019-11-16T02:54:37+5:30

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को नहीं छीना जा सकता है... हमारा संविधान लोकतांत्रिक अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करता है

Shabana Azmi raised her voice in favor of freedom of expression in kolkata Mamta Banerjee supported | शबाना आजमी ने अभिव्यक्ति की आजादी के पक्ष में उठायी आवाज , ममता बनर्जी ने किया समर्थन

शबाना आजमी ने अभिव्यक्ति की आजादी के पक्ष में उठायी आवाज , ममता बनर्जी ने किया समर्थन

जानीमानी अभिनेत्री शबाना आजमी ने शुक्रवार को कहा कि कलाकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने की किसी भी कोशिश का ‘जबर्दस्त विरोध’ करना होगा जिसका पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समर्थन किया।

यहां 25 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के समापन दिन अपने संबोधन में आजमी ने कहा कि बहुलतावाद और मिलीजुली संस्कृति एक ऐसी चीज है जिस पर भारत को सदैव नाज रहा है और संविधान उसकी गारंटी देता है।

कई दशक के अपने करियर के दौरान कई प्रशंसनीय फिल्मों में अभिनय कर चुकीं आजमी ने कहा, ‘‘ कला को सामाजिक बदलाव के औजार के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। मैं मानती हूं कि सिनेमा में यह योग्यता है और यह (सामाजिक बदलाव) तभी संभव है जब कलाकारों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रा दी जाए।’’

फिल्म ‘अर्थ’ की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘कला का उद्देश्य उस किसी भी विषय पर रूचि जगाना और चर्चा शुरू करना है जिसे समाज वर्जना मानता है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने की किसी भी कोशिश का जर्बदस्त विरोध किया जाएगा।’’

बाद में बनर्जी ने अपने समापन भाषण में कहा, ‘‘ आज के समय में इसकी बहुत जरूरत है। लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को नहीं छीना जा सकता है... हमारा संविधान लोकतांत्रिक अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करता है और इसे कभी नहीं छीना जा सकता।’’ 

Web Title: Shabana Azmi raised her voice in favor of freedom of expression in kolkata Mamta Banerjee supported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे