SFI ने विवादास्पद BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की तो एबीवीपी ने जवाब में 'द कश्मीर फाइल्स' का किया प्रदर्शन, जेएनयू में वामपंथी छात्रों का विरोध प्रदर्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 27, 2023 07:45 AM2023-01-27T07:45:10+5:302023-01-27T07:52:24+5:30

एसएफआई ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘एसएफआई के आह्वान पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित वृत्तचित्र ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ की सफल स्क्रीनिंग की झलकियां। इसे देखने के लिए 400 से अधिक छात्र आए, जिन्होंने दुष्प्रचार और अशांति पैदा करने के एबीवीपी के प्रयासों को विफल कर दिया।

SFI screens BBC documentary ABVP screening The Kashmir Files Left students protest in JNU | SFI ने विवादास्पद BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की तो एबीवीपी ने जवाब में 'द कश्मीर फाइल्स' का किया प्रदर्शन, जेएनयू में वामपंथी छात्रों का विरोध प्रदर्शन

SFI ने विवादास्पद BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की तो एबीवीपी ने जवाब में 'द कश्मीर फाइल्स' का किया प्रदर्शन, जेएनयू में वामपंथी छात्रों का विरोध प्रदर्शन

Highlightsएसएफआई ने 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित बीबीसी के विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया।इसके जवाब में बीवीपी ने विश्वविद्यालय परिसर में विवादास्पद फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का प्रदर्शन किया।

हैदराबादःहैदराबाद विश्वविद्यालय में गुरुवार को ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) ने 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित बीबीसी के विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया। वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा एबीवीपी ने विश्वविद्यालय परिसर में विवादास्पद फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का प्रदर्शन किया। गौरतलब बात है कि जेएनयू में विभिन्न वामपंथी संगठनों के सदस्यों ने आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ गुरुवार को प्रदर्शन किया।

 केंद्र सरकार ने बीबीसी के डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ के लिंक को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक कर दिया है। एसएफआई ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘एसएफआई के आह्वान पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित वृत्तचित्र ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ की सफल स्क्रीनिंग की झलकियां। इसे देखने के लिए 400 से अधिक छात्र आए, जिन्होंने दुष्प्रचार और अशांति पैदा करने के एबीवीपी के प्रयासों को विफल कर दिया। एसएफआई छात्र समुदाय को सलाम करता है जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परिसर में लोकतंत्र के लिए खड़े हुए हैं।’’

इसके जवाब में एबीवीपी के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी हिंदुओं की हत्याओं के बाद कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन को दर्शाती है। 

उधर, जेएनयू के वामपंथी छात्रों ने दावा किया कि 2002 के गुजरात दंगों पर विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन के दौरान उन पर पत्थर फेंके गए। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और अन्य संगठनों से जुड़े वामपंथी छात्रों ने एबीवीपी के खिलाफ नारे लगाए। आइसा की जेएनयू इकाई के अध्यक्ष कासिम ने कहा, ‘‘एबीवीपी के गुंडों ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए एकत्र हुए छात्रों पर पथराव किया। यह गुंडागर्दी है।’’

Web Title: SFI screens BBC documentary ABVP screening The Kashmir Files Left students protest in JNU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे