झारखंड में कोविड-19 से सात और मरीजों की मौत, 175 नये मामले सामने आए

By भाषा | Published: November 22, 2020 09:22 PM2020-11-22T21:22:21+5:302020-11-22T21:22:21+5:30

Seven more deaths due to Kovid-19 in Jharkhand, 175 new cases reported | झारखंड में कोविड-19 से सात और मरीजों की मौत, 175 नये मामले सामने आए

झारखंड में कोविड-19 से सात और मरीजों की मौत, 175 नये मामले सामने आए

रांची, 22 नवंबर झारखंड में गत 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से सात और व्यक्तियों की मौत हुई जिसके चलते राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 946 हो गयी है।

वहीं, रविवार को संक्रमण के 175 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,07,332 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सामने आए कुल 1,07,332 संक्रमितों में से 1,03,957 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं जबकि 2429 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में जिन सात संक्रमितो की मौत हुई है उनमें रांची के दो, जामताड़ा, हजारीबाग, गोड्डा, पलामू और पूर्वी सिंहभूम के एक-एक संक्रमित शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में कुल 14,211 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 175 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची के 59, पूर्वी सिंहभूम के 28, बोकारो के 25 और धनबाद के 23 नये मरीज शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven more deaths due to Kovid-19 in Jharkhand, 175 new cases reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे