हरियाणा में कोरोना वायरस से सात और मौतें; संक्रमण के 793 नये मामले सामने आए

By भाषा | Published: August 2, 2020 06:06 AM2020-08-02T06:06:17+5:302020-08-02T06:06:17+5:30

इसके साथ, हरियाणा में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 428 हो गई

Seven more deaths due to corona virus in Haryana; 793 new infections were reported | हरियाणा में कोरोना वायरस से सात और मौतें; संक्रमण के 793 नये मामले सामने आए

हरियाणा में कोरोना वायरस के 35 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं

Highlightsहरियाणा में राज्य में 6,250 मरीजों का इलाज चल रहा है संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 29,080 रोगियों को छुट्टी दी जा चुकी है।

हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के कारण सात और मौतें हुईं जबकि संक्रमण के 793 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 35,758 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। बुलेटिन के अनुसार, फरीदाबाद में तीन मौतें हुईं, जबकि गुड़गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। कुरुक्षेत्र में दो और पानीपत में एक मरीज की मौत हुई।

इसके साथ, हरियाणा में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 428 हो गई, जिसमें से 134 और 124 मौतें क्रमशः फरीदाबाद और गुड़गांव जिलों में हुई हैं। बुलेटिन के अनुसार, फरीदाबाद में 175 मामले सामने आये, जबकि गुड़गांव में 99, पानीपत में 93, रेवाड़ी में 85, अंबाला में 83, यमुनानगर में 40, पंचकुला में 38, कुरुक्षेत्र में 37 और रोहतक में 34 मामले सामने आए हैं। वर्तमान में, राज्य में 6,250 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 29,080 रोगियों को छुट्टी दी जा चुकी है। शनिवार को राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 81.32 प्रतिशत हो गई है। 

पंजाब में कोविड-19 के 944 नये मामले सामने आये

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन के सर्वाधिक 944 नये मामले सामने आये और इससे 19 अन्य मरीजों की मौत हो गयी । इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या एवं संक्रमितों की संख्या क्रमश: 405 एवं 17,063 हो गयी । राज्य सरकार के एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी । बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश के लुधियाना में सबसे अधिक 10 लोगों की मौत हुयी है जबकि अमृतसर और संगरुर में दो-दो, कपूरथला,मोहाली, मुक्तसर, जालंधर और बरनाला में एक-एक व्यक्ति की मौत हुयी है।

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में आज कुल 341 कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी और सूबे में अब तक 11,075 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं । इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 5,583 मरीजों का उपचार चल रहा है। बुलेटिन में कहा गया है कि जिन मरीजों का उपचार चल रहा है उनमें 145 आक्सीजन पर जबकि 13 वेंटिलेटर पर हैं जिनकी हालत नाजुक है।

Web Title: Seven more deaths due to corona virus in Haryana; 793 new infections were reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे