बिहार के दो अलग-अलग जिलों में डूबने से हुई 7 बच्चों की मौत, मच गया कोहराम

By एस पी सिन्हा | Published: July 12, 2020 08:13 PM2020-07-12T20:13:44+5:302020-07-12T20:13:44+5:30

नदी व पोखर में डूबने से अरवल में जहां 4 बच्चों की मौत हो गई, वहीं वैशाली जिले में 3 बच्चों की मौत हो गई है. 

Seven children died due to drowning in two different districts of Bihar | बिहार के दो अलग-अलग जिलों में डूबने से हुई 7 बच्चों की मौत, मच गया कोहराम

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsअरवल में सोन नदी में स्नान करने के दौरान चार बच्चों की नदी के तेज बहाव में डूबने से मृत्यु हो गई.वैशाली के चेहराकलां प्रखंड के सरसीकन गांव में पोखर में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए.

पटना: बिहार में दो अलग-अलग जिलों में नदी में नहाने के दौरान डूबने से 7 बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों की मौत की खबर सुनते ही उनके घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

अरवल में जहां 4 बच्चों की मौत हो गई, वहीं वैशाली जिले में 3 बच्चों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अरवल में सोन नदी में स्नान करने के दौरान चार बच्चों की नदी के तेज बहाव में डूबने से मृत्यु हो गई. बताया जाता है कि एक ही परिवार के सभी बच्चे सुबह में नदी में स्नान करने गए थे.

तभी स्नान के दौरान बालू निकासी के लिए खोदे गए गड्ढे में फिसल गए और तेज धार व गड्ढे के कारण बन रहें भवरी से बाहर नहीं निकल पाए और एक एक कर उसी में सभी बच्चे बैठ गए. पुलिस के अनुसार मल्हीपट्टी निवासी गौहर अली जो कपडा सिलाई का काम करते हैं, उनके घर के चार बच्चे दस बजे के बाद घर से स्नान करने को कह कर निकल गए.

गौहर अली खुद दुकान पर चले गए. काफी देर हुआ बच्चों को घर से गए हुए तब खोजबीन शुरू हुआ. तभी किसी ने बताया कि सभी सोन नदी तरफ गए हैं. बच्चों के साथ गए हुए बच्चे लौट रहें थे, तो उनलोगों ने बताया कि चार बच्चे डूबे हुए हैं. उसके बाद लोगों का हुजूम खोजने के लिए निकल पडा. उसके बाद गोताखोर को बुलाया गया. घंटो मेहनत के बाद एक एक कर सभी शव को नदी से निकाला गया. 

मरने वाले बच्चे असगर अली सात वर्ष गौहर अली का पुत्र, पुत्री अलिसा प्रवीण नौ वर्ष, भांजी साईंमा परवीन 10 वर्ष पिता मंसूर आलम घर दाउदनगर औरंगाबाद और भांजा जैद आलम 12 वर्ष पिता जहीर खान हसपुरा ओरंगाबाद के निवासी हैं.

सभी शव को घटना स्थल से निकलकर सदर थाना ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा पोस्टमार्टम के बाद सभी शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना स्थल पर पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील ने बीस बीस हजार रूपये का चेक मृतक के परिजनों को सौपा.

उधर दूसरी ओर, वैशाली के चेहराकलां प्रखंड के सरसीकन गांव में पोखर में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. तीनों बच्चे तीन परिवार के थे. मृतकों में भरथ पासवान का पुत्र गोलू कुमार (12), रंजीत पासवान का पुत्र मनीष कुमार (10) एवं विशेश्वर पासवान का पुत्र सोम कुमार शामिल हैं.

Web Title: Seven children died due to drowning in two different districts of Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे