इतिहास में 17 सितंबरः 69 साल के हुए पीएम मोदी, सभी ने दी बधाई, हैदराबाद रियासत का भारत में विलय

By भाषा | Published: September 17, 2019 01:05 PM2019-09-17T13:05:31+5:302019-09-17T13:05:31+5:30

दरअसल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। 17 सितंबर 1950 को जन्मे नरेन्द्र दामोदर मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के तत्कालीन राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलायी थी। पांच बरस बाद वह एक बार फिर चुनाव जीतकर उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की।

September 17 in history: 69-year-old PM Modi, everyone congratulated, merger of princely state of Hyderabad with India | इतिहास में 17 सितंबरः 69 साल के हुए पीएम मोदी, सभी ने दी बधाई, हैदराबाद रियासत का भारत में विलय

भारतीय राजनेता और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म।

Highlightsदक्षिण भारतीय राजनीतिक दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की स्थापना।बंगलादेश, ग्रेनेडा और गिनी बिसाऊ संयुक्त राष्ट्र संघ में शामिल। भारत और सेलोन(श्रीलंका) के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे करने के जश्न के बीच पार्टी के लिए एक और जश्न का मौका है।

दरअसल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। 17 सितंबर 1950 को जन्मे नरेन्द्र दामोदर मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के तत्कालीन राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलायी थी। पांच बरस बाद वह एक बार फिर चुनाव जीतकर उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की।

यहां यह जानना दिलचस्प होगा कि नरेन्द्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने आजाद भारत में जन्म लिया। एक साधारण परिवार में जन्मे नरेन्द्र मोदी का सता के शीर्ष पर पहुंचना इस बात का संकेत है कि यदि व्यक्ति में दृढ़ इच्छा शक्ति और अपनी मंजिल तक पहुंचने का जज्बा हो तो वह मुश्किल से मुश्किल हालात को आसान बनाकर अपने लिए नये रास्ते बना सकता है।

देश दुनिया के इतिहास में 17 सितंबर की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

 1867 : गगेंद्रनाथ टैगोर का जन्म।

1876 : बांग्ला उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय का जन्म।

1948 : हैदराबाद रियासत का भारत में विलय।

1949 : दक्षिण भारतीय राजनीतिक दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की स्थापना।

1950 : भारतीय राजनेता और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म।

1956 : भारतीय तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग का गठन।

1957 : मलेशिया संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ।

1974 : बंगलादेश, ग्रेनेडा और गिनी बिसाऊ संयुक्त राष्ट्र संघ में शामिल।

1982 : भारत और सेलोन(श्रीलंका) के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया। 

Web Title: September 17 in history: 69-year-old PM Modi, everyone congratulated, merger of princely state of Hyderabad with India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे