Sensex crashes 1,700 points: आर्थिक वृद्धि पर जोखिम के रिजर्व बैंक के अनुमान से शेयर लुढ़के, रुपया 81 पैसे उछला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 27, 2020 03:49 PM2020-03-27T15:49:48+5:302020-03-27T15:49:48+5:30

सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर से 1,700 अंक से अधिक नीचे चला गया था। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सुबह नीतिगत घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न अनिश्चितता को देखते हुए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान से बचा जा रहा है।

Sensex crashes 1,700 points Stocks fall RBI estimates risk on economic growth rupee rises 81 paise | Sensex crashes 1,700 points: आर्थिक वृद्धि पर जोखिम के रिजर्व बैंक के अनुमान से शेयर लुढ़के, रुपया 81 पैसे उछला

कारोबार के दौरान यह एक समय 31,126.03 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

Highlights मौजूदा परिस्थिति में पिछले अन।मान पर भी जोखिम पर मंड़रा रहे हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक बढ़त में खुला था। निफ्टी भी 71.55 अंक यानी 0.83 प्रतिशत टूटकर नौ हजार अंक के स्तर से नीचे 8,569.90 अंक पर चल रहा था।

मुंबईः रिजर्व बैंक के आर्थिक वृद्धि दर के मौजूदा पूर्वानुमान पर जोखिम का अंदेशा जताने के बाद शुक्रवार को दोपहर के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार लुढ़क गये।

सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर से 1,700 अंक से अधिक नीचे चला गया था। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सुबह नीतिगत घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न अनिश्चितता को देखते हुए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान से बचा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थिति में पिछले अनुमान पर भी जोखिम पर मंड़रा रहे हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक बढ़त में खुला था लेकिन रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद गिर गया। दोपहर के कारोबार में यह 407.58 अंक यानी 1.36 प्रतिशत गिरकर 29,539.19 अंक पर चल रहा था।

कारोबार के दौरान यह एक समय 31,126.03 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह निफ्टी भी 71.55 अंक यानी 0.83 प्रतिशत टूटकर नौ हजार अंक के स्तर से नीचे 8,569.90 अंक पर चल रहा था।

रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद दोपहर के कारोबार में रुपया 81 पैसे उछला

रिजर्व बैंक की अप्रत्याशित नीतिगत घोषणा के दम पर शुक्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में कारोबार के दौरान रुपये में 81 पैसे की जबरदस्त उछाल आयी। इसके बाद भारतीय मुद्रा कारोबार के दौरान 74.35 रुपये प्रति डॉलर के उच्च स्तर को छू गयी।

रिजर्व बैंक ने तीन अप्रैल को प्रस्तावित नीतिगत घोषणा से पहले ही शुक्रवार को रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की भारी-भरकम कटौती करने की घोषणा की। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो दर और नकदी आरक्षित दर में भी कटौती करने समेत कई अन्य नीतिगत उपाय किये। कारोबारियों ने रिजर्व बैंक के इस कदम का स्वागत किया।

इससे शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ 74.60 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने वाली भारतीय मुद्रा ने और मजबूती दिखायी। दोपहर के कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81 पैसे की तेजी के साथ 74.35 प्रति डॉलर के स्तर पर चल रहा था। बृहस्पतिवार को रुपया 75.16 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। 

Web Title: Sensex crashes 1,700 points Stocks fall RBI estimates risk on economic growth rupee rises 81 paise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे