सचिन वाझे की नियुक्ति के लिए हटाए गए थे सीनियर अधिकारी! तैनाती के दिन से ही मचा था घमासान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 22, 2021 08:58 AM2021-03-22T08:58:54+5:302021-03-22T08:58:54+5:30

सचिन वाझे को जिस तरह क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट का प्रभारी बनाया गया था, उसे लेकर पहले से ही विवाद जारी था. कई अधिकारियों ने इस बाबत सवाल भी खड़े किए थे।

Senior officers removed for Sachin Vazhe appointment in Mumbai crime branch CIU | सचिन वाझे की नियुक्ति के लिए हटाए गए थे सीनियर अधिकारी! तैनाती के दिन से ही मचा था घमासान

क्राइम ब्रांच के सीआईयू में सचिन वाझे की नियुक्ति पर पहले से था विवाद (फाइल फोटो)

Highlightsसीआईयू के इतिहास में पहली बार एपीआई दर्जे के अधिकारी की तैनाती की गई थीआमतौर पर निलंबित अधिकारी की बहाली पर उसे सबसे पहले कंट्रोल रूम, एसबी जैसे साइड ब्रांच में तैनात किया जाता हैसूत्रों के अनुसार वाझे की नियुक्ति पर कुछ अधिकारियों ने अपना विरोध भी जताया था, लेकिन उन्हे चुप करा दिया गया

जगदीश जोशी

एंटीलिया केस में गिरफ्तार एपीआई सचिन वाझे को क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) का प्रभारी बनाए जाने के बाद से ही मुंबई क्राइम ब्रांच में घमासान मचा हुआ था। सचिन वाझे को सीआईयू का प्रभारी बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से दो अधिकारियों को वहां से हटाया गया था।

सीआईयू के इतिहास में पहली बार एपीआई दर्जे के अधिकारी की तैनाती दिए जाने से ही क्राइम ब्रांच के अधिकांश अधिकारी खफा थे। उनके द्वारा अपनी भावनाओं से अवगत कराने के बाद भी वाझे को बरकरार रखा गया था।

ख्वाजा यूनुस प्रकरण में निलंबित वाझे को पुलिस सेवा में बहाली देने के बाद 9 जून 2020 को क्राइम ब्रांच की सीआईयू में तैनाती देकर प्रभारी बनाया गया। 'लोकमत समाचार' को उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाझे की तैनाती के पहले सीनियर पीआई दर्जे के दो अधिकारी सीआईयू में तैनात थे। 

वाझे को 'फ्री हैंड' देने के लिए पहले दोनों पीआई का तबादला किया गया। निलंबित अधिकारी-कर्मी को बहाली दिए जाने पर सबसे पहले कंट्रोल रुम, एसबी जैसे साइड ब्रांच में तैनात किया जाता है।

सीआईयू, क्राइम ब्रांच की सबसे अहम इकाई होती है। सीक्रेट ऑपरेशन अथवा बेहद महत्वपूर्ण दायित्व ही उसे सौंपा जाता है। उसकी मदद से ही मुंबई क्राइम ब्रांच ने कई उपलब्धियां हासिल की थी।

ऐसे में वाझे जैसे विवादित और निलंबित अधिकारी को वहां तैनाती दिए जाने पर पहले ही दिन से क्राइम ब्रांच में असंतोष फैल गया था। कुछ अधिकारियों ने हिम्मत जुटाकर आला अधिकारियों के पास अपना विरोध भी जताया था लेकिन उन्हें अपना मुंह बंद रखकर काम करने की हिदायत मिलने से वे शांत हो गए।

Web Title: Senior officers removed for Sachin Vazhe appointment in Mumbai crime branch CIU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे