इनकम टैक्स के छापों के बाद सामने आये 500 करोड़ की संपत्ति वाले 'कल्कि भगवान', वीडियो जारी कर कही ये बात

By विनीत कुमार | Published: October 22, 2019 01:52 PM2019-10-22T13:52:05+5:302019-10-22T13:52:05+5:30

पिछले हफ्ते विजय कुमार नाडयू के स्थापित कंपनी समूह के परिसरों पर पड़े छापों के दौरान करीब 409 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी प्राप्तियां बरामद हुई हैं। करीब 93 करोड़ रुपये कैश भी बरामद हुए हैं।

self styled godman Kalki Bhagwan after I-T raids on his son properties says I am very much here in the country | इनकम टैक्स के छापों के बाद सामने आये 500 करोड़ की संपत्ति वाले 'कल्कि भगवान', वीडियो जारी कर कही ये बात

छापों के बाद 'कल्कि भगवान' की सफाई, 'देश में ही हूं' (फोटो-एएनआई)

Highlightsखुद को 'कल्कि भगवान' बताने वाले विजय कुमार नायडू के आश्रम पर छापाकरीब पांच दिनों तक चला छापा, करोड़ों की संपत्ति और कैश बरामद, अब वीडियो जारी कर दी सफाई

आयकर विभाग के छापों के बाद विवादों में आये खुद को 'कल्कि भगवान' बताने वाले विजय कुमार नायडू ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह अब भी भारत में मौजूद हैं। विजय कुमार ने खुद के और अपने बेटे की संपत्ति को लेकर आयकर विभाग के छापों के बाद वीडियो जारी कर कहा, 'मैं देश में ही हूं। न ही आयकर विभाग और न ही सरकार ये कह रही है कि मैं देश छोड़ रहा हूं।' 

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते विजय कुमार नाडयू के स्थापित कंपनी समूह के परिसरों पर पड़े छापों के दौरान करीब 409 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी प्राप्तियां बरामद हुई हैं। यही नहीं, आयकर विभाग ने 20 करोड़ रुपये की विदेश करेंसी, 44 करोड़ रुपये, 90 किलो सोने के जेवरात जब्त किए हैं।


 

इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के अनुसार उनके 40 से अधिक ठिकानों पर यह छापेमारी हुई है। यह छापेमारी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में एक साथ की गई। कल्कि आश्रम पर जमीनों को हड़पने और टैक्स चोरी का आरोप है। साथ ही कल्कि ट्रस्ट के फंड को लेकर भी मैनेजमेंट निशाने पर है।

LIC क्लर्क के रूप में की थी करियर की शुरुआत

विजय कुमार नायडू ने एलआईसी के क्लर्क के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद नौकरी छोडड़कर उन्होंने एक शिक्षण संस्थान की। हालांकि, शिक्षण संस्थान जब सफल नहीं रहा तो वह भूमिगत हो गया।

इसके बाद चित्तूर में 1989 में विजय कुमार एक बार फिर प्रकट हुआ और खुद के भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि भगवान के अवतार का दावा करने लगे। विजय नायडू के सालों भर यहां देश-विदेश के भक्तों की लंबी लाइन लगी रहती है। रिपोर्ट्स के अनुसार आयकर विभाग ने जिन जगहों पर छापेमारी की गई थी उसमें इनका मुख्य आश्रम आंध्र प्रदेश के चित्तूर वैरादेहपलेम भी शामिल है।

Web Title: self styled godman Kalki Bhagwan after I-T raids on his son properties says I am very much here in the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे