सीमांचल एक्सप्रेस हादसे के शिकार यात्रियों के लिए रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान

By रामदीप मिश्रा | Published: February 3, 2019 09:52 AM2019-02-03T09:52:49+5:302019-02-03T11:07:48+5:30

सीमांचल एक्सप्रेस हादसा: रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस हादसे का शिकार हुए मृतक यात्रियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।

seemanchal express 12487 train accident: Railways would give ex gratia of Rs 5 lakhs each to kin of every deceased | सीमांचल एक्सप्रेस हादसे के शिकार यात्रियों के लिए रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान

सीमांचल एक्सप्रेस हादसे के शिकार यात्रियों के लिए रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान

बिहार के हाजीपुर में रविवार (3 फरवरी) को जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 7 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, इस हादसे के बाद रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है, जिसमें मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस हादसे का शिकार हुए मृतक यात्रियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं, मामूली चोटों का सामना कर रहे यात्रियों को 50,000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सभी चिकित्सा व्यय भी रेलवे द्वारा वहन किया जाएगा।  

बताते चलें कि यह हादसा रविवार को करीब सुबह 4 बजे हुआ है, जिसमें सहदोई बुजुर्ग के पास सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतर गईं।तीन स्लीपर (एस8, एस9, एस10) और एक एसी (बी3) कोच समेत नौ बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे के बाद यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। 



वहीं, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए। जारी नंबरों में सोनपुर 06158221645, हाजीपुर 06224272230, बरौनी 0627923222 और पटना 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234 हैं। 

रेलवे मंत्रालय ने बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतरने की वजह से हादसा हुआ है और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अडिशनल डायरेक्टर जनरल (पीआर रेलवे) स्मिता वत्स शर्मा ने कहा कि 'हमारी प्राथमिकता इस वक्त बचाव ऑपरेशन पर है। एनडीआरएफ की दो टीम घटनास्थल पर मौजूद है। रेलवे मेडिकल वैन और डॉक्टरों की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।' 

वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल ऑफिस के अनुसार, सीमांचल एक्सप्रेस की दुर्घटना के संबंध रेल मंत्री पीयूष गोयल रेलवे बोर्ड के सदस्यों और पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के जीएम के संपर्क में हैं। उन्होंने इस हादसे में गई मासूमों की जान पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। 

English summary :
Jogbani-Anand Vihar Seemanchal Express 12487 derailed in Hajipur in Bihar on Sunday (February 3rd), in which 7 passengers were killed, while many were being termed as seriously injured. After the Seemanchal Express 12487 accident, the railway has declared compensation, in which Indian Railways has announced a grant of five lakh rupees for the family of the deceased in the train accident.


Web Title: seemanchal express 12487 train accident: Railways would give ex gratia of Rs 5 lakhs each to kin of every deceased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे