जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 19 लोगों को बचाया, लगातार वर्षा से नदियां उफान पर

By भाषा | Published: August 28, 2020 05:42 AM2020-08-28T05:42:54+5:302020-08-28T05:42:54+5:30

जम्मू क्षेत्र में मंगलवार से लगातार हो रही बारिश के बाद सभी प्रमुख नदियां और नाले उफान पर हैं।

Security forces rescued 19 people in Jammu and Kashmir, rivers in spate due to continuous rains | जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 19 लोगों को बचाया, लगातार वर्षा से नदियां उफान पर

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsअधिकारियों के अनुसार इन लोगों को तीन अलग-अलग स्थानों से बचाया गया है। इनमें से सात को कठुआ जिले के धलोटी के पास से बचाया गया है।आठ लोगों को पुंछ जिले के गुरसाई क्षेत्र से बचाया गया जो नाले में पानी बढ़ जाने से फंस गए थे।आज शाम कठुआ जिले के धालोटी के पास उज्ह नदी के बीच बने एक द्वीप पर फंसे सात ग्रामीणों को वायुसेना ने बचाया।

जम्मू: सुरक्षा बलों ने जम्मू क्षेत्र के कठुआ और पुंछ जिलों में बृहस्पतिवार को पानी में फंसे 19 लोगों को डूबने से बचाने के लिए तेजी से कार्रवाई की। क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही वर्षा से प्रमुख नदी और नालों में पानी बढ़ गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों के अनुसार इन लोगों को तीन अलग-अलग स्थानों से बचाया गया है। इनमें से सात को कठुआ जिले के धलोटी के पास से, आठ को पुंछ जिले के गुरसाई क्षेत्र से बचाया गया जो नाले में पानी बढ़ जाने से फंस गए थे। वहीं चार व्यक्तियों को पुंछ जिले में खानेतार-सालोतरी क्षेत्र में एक द्वीप से बचाया गया।

जम्मू क्षेत्र में मंगलवार से लगातार हो रही बारिश के बाद सभी प्रमुख नदियां और नाले उफान पर हैं। जम्मू में सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि आज शाम कठुआ जिले के धालोटी के पास उज्ह नदी के बीच बने एक द्वीप पर फंसे सात ग्रामीणों को वायुसेना ने बचाया।

उन्होंने कहा कि यह संदेश मिलने के बाद कि सात नागरिक फंस गए है जम्मू में भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर इकाई के एक हेलीकॉप्टर को तुरंत बचाव सेवा में लगाया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा, ‘‘विंग कमांडर मुकुल खरे और स्क्वाड्रन लीडर विनय पदकी हेलीकॉप्टर लेकर शाम करीब 5.15 बजे मौके पर पहुंचे।’’ उन्होंने कहा कि इसके बाद गरुड़ स्पेशल फोर्स के दो कमांडो नीचे उतरे और लोगों को हेलीकाप्टर तक पहुंचाया।

उन्होंने कहा कि तीन महिलाओं और इतने ही बच्चों सहित सात लोगों को उज्ह नदी के तट के नजदीक एक गांव में लैंडिंग मैदान तक ले जाया गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वायुसेना ने तेजी से कार्रवाई की और रात के दौरान जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ने से पहले व्यक्तियों को बचा लिया। अभियान का समन्वय जम्मू एयर बेस पर चीफ आफ आपरेशंस ग्रुप कैप्टन संदीप सिंह द्वारा किया गया।’’

बुधवार शाम में वायुसेना ने राजौरी जिले के नौशेरा क्षेत्र में एक नदी में फंसे एक व्यक्ति को बचाया था। बृहस्पतिवार को इससे पहले दिन में अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मियों की सहायता से एक महिला सहित आठ लोगों को बचाया जो पुंछ जिले के गुरसाई क्षेत्र में एक नाले में पानी बढ़ने से फंस गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि चार और लोगों को पुंछ जिले के खानेतार-सालोतरी क्षेत्र में एक द्वीप से बचाया गया। इन लोगों को पुलिस और एसडीआरएफ की एक संयुक्त टीम द्वारा बचाया गया। 

Web Title: Security forces rescued 19 people in Jammu and Kashmir, rivers in spate due to continuous rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे