सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में 2014 से 2018 के बीच 800 आतंकी ढेर किए

By भाषा | Published: July 3, 2019 06:53 PM2019-07-03T18:53:12+5:302019-07-03T18:53:12+5:30

रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद येशो नाइक ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 2014 में 104 आतंकी, 2015 में 97 आतंकी, 2016 में 140 और 2017 में 210 आतंकवादी मारे गये। उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा बल नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिशें रोककर और आतंकवाद निरोधक अभियान चलाकर तथा आतंकी घटनाओं पर जवाब देकर, दोनों ही स्तर पर आतंकी गतिविधियों से निपट रहे हैं।’’

Security forces piled 800 terrorists between 2014 to 2018 in Jammu and Kashmir | सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में 2014 से 2018 के बीच 800 आतंकी ढेर किए

सुरक्षा बलों ने 2014 से 2018 तक 800 आतंकवादियों को मार गिराया है जिनमें से 2018 में 249 आतंकी मारे गये।

Highlightsमंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा चलाये गये सतत अभियानों के परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में आतंकी मारे गये।एक अन्य प्रश्न के उत्तर में नाइक ने कहा कि सेना ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन पर कड़ा और निर्णायक जवाब दिया है। 

सरकार ने बुधवार को लोकसभा को जानकारी दी कि सुरक्षा बलों ने 2014 से 2018 तक 800 आतंकवादियों को मार गिराया है जिनमें से 2018 में 249 आतंकी मारे गये।

रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद येशो नाइक ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 2014 में 104 आतंकी, 2015 में 97 आतंकी, 2016 में 140 और 2017 में 210 आतंकवादी मारे गये। उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा बल नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिशें रोककर और आतंकवाद निरोधक अभियान चलाकर तथा आतंकी घटनाओं पर जवाब देकर, दोनों ही स्तर पर आतंकी गतिविधियों से निपट रहे हैं।’’

मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा चलाये गये सतत अभियानों के परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में आतंकी मारे गये। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में नाइक ने कहा कि सेना ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन पर कड़ा और निर्णायक जवाब दिया है। 

Web Title: Security forces piled 800 terrorists between 2014 to 2018 in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे