लालू प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी सहित इन नेताओं की हटाई गई सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने संशोधित किया सुरक्षा कवर

By स्वाति सिंह | Published: July 23, 2019 03:06 PM2019-07-23T15:06:40+5:302019-07-23T15:31:28+5:30

इससे पहले सोमवार को खबर थी कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दिया गया जेड प्लस श्रेणी का ‘ब्लैक कैट’ सुरक्षा कवच केंद्र सरकार द्वारा वापस लिया जाएगा। 

Security cover provided to Lalu Prasad Yadav, UP Minister Suresh Rana, BJP MP RP Rudy have been removed from CRPF protectees | लालू प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी सहित इन नेताओं की हटाई गई सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने संशोधित किया सुरक्षा कवर

लालू प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी सहित इन नेताओं की हटाई गई सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने संशोधित किया सुरक्षा कवर

Highlightsमंत्रालय ने लालू प्रसाद यादव, यूपी के मंत्री सुरेश राणा, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी को सीआरपीएफ सुरक्षा से हटा दिया है।लोजपा सांसद चिराग पासवान का सीआरपीएफ कवर वापस ले लिया गया है

गृह मंत्रालय ने मंगलवार को नेताओं को प्रदान किए गए सुरक्षा कवर को संशोधित किया है। मंत्रालय ने लालू प्रसाद यादव, यूपी के मंत्री सुरेश राणा, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी  को केंद्रीय सूची (सीआरपीएफ सुरक्षा) से हटा दिया है। इसके साथ ही लोजपा सांसद चिराग पासवान का सीआरपीएफ कवर वापस ले लिया और सुरक्षा को घटाकर 'वाई' किया गया है।

इससे पहले सोमवार को खबर थी कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दिया गया जेड प्लस श्रेणी का ‘ब्लैक कैट’ सुरक्षा कवच केंद्र सरकार द्वारा वापस लिया जाएगा। सूत्रों ने सोमवार को यह बताया था कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के तहत सुरक्षा प्राप्त वीआईपी लोगों की सुरक्षा की व्यापक समीक्षा गृह मंत्रालय द्वारा की गई जिसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष को उपलब्ध कराया गया विशिष्ट राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कवर वापस लेने का फैसला किया गया। हालांकि कि अखिलेश यादव के सुरक्षा कवर हटाने की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

सूत्रों ने बताया कि केंद्र और राज्य (उत्तर प्रदेश) की खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने खतरे के आकलन के आधार पर यह फैसला किया। उन्होंने कहा कि कम से कम दो दर्जन अन्य वीआईपी लोगों की सुरक्षा या तो वापस ली जाएगी या घटाई जाएगी। अधिकारी ने कहा कि आधिकारिक आदेश जल्द ही जारी होगा। 

Web Title: Security cover provided to Lalu Prasad Yadav, UP Minister Suresh Rana, BJP MP RP Rudy have been removed from CRPF protectees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे