हादसा टला: त्रिची एयरपोर्ट में विमान के कार्गों में उठा धुंआ, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2019 10:16 AM2019-05-20T10:16:02+5:302019-05-20T10:16:52+5:30

जब घटना हुई, उस समय कुल 161 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। सभी यात्रियों को बाद में सुरक्षित रूप से उतारा गया।

Scoot Airways flight TR 567 made an emergency landing at Chennai airport passengers were later safely disembarked | हादसा टला: त्रिची एयरपोर्ट में विमान के कार्गों में उठा धुंआ, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

विमान में 161 यात्री सवार थे।

तमिलनाडु के त्रिची से उड़ान भरने वाली Scoot Airways flight TR 567 ने आज सुबह लगभग 3:40 बजे विमान के कार्गो में धुआं का पता चलने के बाद चेन्नई हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की।

एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया, 'सिंगापुर बाउंड स्कूल एयरवेज की फ्लाइट टीआर-567 त्रिची एयरपोर्ट से उड़ान भर रही थी। एयरक्राफ्ट कारगो में धुंआ देखकर पायलट ने चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया। तड़के 3.40 बजे पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का निवेदन किया जिसे एटीएस ने स्वीकार कर लिया।'



 

जब घटना हुई, उस समय कुल 161 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। सभी यात्रियों को बाद में सुरक्षित रूप से उतारा गया। इसके बाद विमान ने चेन्नई हवाई अड्डे पर उड़ान भरी। आज शाम विमान के सिंगापुर वापस लौटने की उम्मीद है।

Web Title: Scoot Airways flight TR 567 made an emergency landing at Chennai airport passengers were later safely disembarked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे