कोविड-19 महामारी के दौरान जरूरत पड़ने पर उठ खड़ा हुआ वैज्ञानिक समुदाय: वर्धन

By भाषा | Published: March 1, 2021 11:39 PM2021-03-01T23:39:01+5:302021-03-01T23:39:01+5:30

Scientific community stands up when needed during Kovid-19 epidemic: Vardhan | कोविड-19 महामारी के दौरान जरूरत पड़ने पर उठ खड़ा हुआ वैज्ञानिक समुदाय: वर्धन

कोविड-19 महामारी के दौरान जरूरत पड़ने पर उठ खड़ा हुआ वैज्ञानिक समुदाय: वर्धन

नयी दिल्ली, एक मार्च विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि देश में जब कोरोना वायरस महामारी की आपदा आई तब वैज्ञानिक समुदाय उठ खड़ा हुआ और देश की जरूरतों को ध्यान में रखकर ऐसे क्षेत्र में अनुसंधान किया जो सामान्य तौर पर उनके शोध क्षेत्र में नहीं आता।

‘ग्लोबल बायो-इंडिया 2021’ के द्वितीय संस्करण का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद वर्धन ने कहा कि कोविड-19 की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाने और टीके पर काम करने से लेकर पीपीई किट के उत्पादन तक, वैज्ञानिकों ने डटकर चुनौतियों का सामना किया।

उन्होंने कहा, “महामारी के दौरान वैज्ञानिक समुदाय उठ खड़ा हुआ।”

वर्धन ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद की बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं का उदाहरण दिया और कहा कि समुदाय ने स्थिति की जरूरत के अनुसार काम किया।

उन्होंने कहा कि हवाई जहाज बनाने वालों ने चुनौती को देखते हुए वेंटिलेटर का निर्माण शुरू कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scientific community stands up when needed during Kovid-19 epidemic: Vardhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे