कोरोना मुक्त सिक्किम में 15 जून से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, नौंवी से 12वीं तक की होगी पढ़ाई

By पल्लवी कुमारी | Published: May 23, 2020 07:49 AM2020-05-23T07:49:55+5:302020-05-23T07:49:55+5:30

सिक्किम भारत का कोरोना मुक्त राज्य है। सिक्किम में कोविड-19 की रोकथाम के लिए नियामक उपाय के रूप में 'सिक्किम लोक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा (कोविड-19) कानून, 2020' के अनुसार सामाजिक दूरी के मानदंडों का उल्लंघन करना और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनना दंडनीय अपराध है।

Schools, colleges educational institutes in Sikkim to reopen on June 15 | कोरोना मुक्त सिक्किम में 15 जून से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, नौंवी से 12वीं तक की होगी पढ़ाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsशिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेपचा ने बताया कि छात्र नर्सरी से आठवीं तक की क्लासेस छात्र ऑनलाइन ले सकते हैं।शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेपचा ने बताया कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दो शिफ्टों में चलेंगी।

गंगटोक:  लॉकडाउन के बाद कोरोना वायरस संकट के बीच सिक्किम की सरकार ने 15 जून से राज्य में सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला किया है। ये जानकारी सिक्किम शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेपचा ने दी है। लॉकडाउन के बाद कोरोना मुक्त सिक्किम स्कूल खोलने वाला देश का पहला राज्य होगा। सिक्किम में कोरोना वायरस के एक भी मरीज नहीं है। 

सिक्किम के शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेपचा ने कहा है,  'हम सभी स्कूल और कॉलेज 15 जून से दोबारा खोल रहे हैं। हम नौंवी से 12वीं के साथ स्कूल शुरू करेंगे जबकि नर्सरी से आठवीं तक की क्लासेस अभी रद्द रहेंगी। सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए स्कूलों में सुबह की प्रार्थना की इजाजत नहीं होग। 

सिक्किम के शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेपचा ने बताया कि आठवीं तक कक्षाएं अगले आदेश तक रद्द रहेंगी। हालात को देखते हुए उसके ऊपर फैसला लिया जाएगा। 

शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेपचा ने बताया कि छात्र नर्सरी से आठवीं तक की क्लासेस छात्र ऑनलाइन ले सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था भी जारी रहेगी। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से देशभर कई ऑनलाइन क्लासेस टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे हैं। 

शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेपचा ने बताया कि सालाना परीक्षाएं फरवरी 2021 तक के लिए टाल दी गई हैं, जिससे पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दिया जा सके। कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दो शिफ्टों में चलेंगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। 

Web Title: Schools, colleges educational institutes in Sikkim to reopen on June 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे