मध्य प्रदेश: शाजापुर में दर्दनाक हादसा, तालाब में बच्चों से भरी वैन गिरने से 3 छात्रों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 18, 2019 06:04 PM2019-10-18T18:04:16+5:302019-10-18T18:04:16+5:30

शुक्रवार को ही बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस शुक्रवार को यहाँ बन्द्रभान रोड पर पलट गयी जिससे करीब 22 बच्चे घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

school van fell into a pond in Shajapur Madhya Pradesh many students dead latest updates | मध्य प्रदेश: शाजापुर में दर्दनाक हादसा, तालाब में बच्चों से भरी वैन गिरने से 3 छात्रों की मौत

मध्य प्रदेश: शाजापुर में दर्दनाक हादसा, तालाब में बच्चों से भरी वैन गिरने से 3 छात्रों की मौत

मध्य प्रदेश के शाजापुर में शुक्रवार (18 अक्टूबर) बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। बच्चों को ले जा रही एक स्कूल वैन तालाब में गिर गई। इस हादसे में 3 छात्रों की मौत हो गई, जबकि बहुत से बच्चे घायल है। बताया जा रहा है कि इस स्कूली वैन में 21 बच्चे सावल थे। इसमें से 16 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायल हुए बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, शुक्रवार को ही बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस शुक्रवार को यहाँ बन्द्रभान रोड पर पलट गयी जिससे करीब 22 बच्चे घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 



बस में 26 बच्चे सवार थे जिसमें से किसी के भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। तहसीलदार शैलेन्द्र बडोनिया ने बताया कि कैंपियन स्कूल के करीब 22 बच्चों को छोटी-मोटी चोटें आई हैं जिसके लिए जिला अस्पताल में उनका उपचार किया गया। कैंपियन स्कूल के निदेशक विजय सेठ ने कहा कि जिला मुख्यालय से 11 किमी दूर संगाखेड़ा-कला गांव में एक ट्रैक्टर-ट्राली के ओवरटेक करने के कारण बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। चश्मदीदों के अनुसार, दुर्घटना के समय बस लापरवाही से चलाई जा रही थी। बाबई क्षेत्र की पुलिस घटना की जाँच कर रही है। 

Web Title: school van fell into a pond in Shajapur Madhya Pradesh many students dead latest updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे