एचआईवी पॉजिटिव लड़के को स्कूल में दाखिला देने से किया इनकार, तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा निदेशक ने मांगी रिपोर्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 13, 2019 07:40 AM2019-07-13T07:40:20+5:302019-07-13T07:40:20+5:30

एक सप्ताह पहले पेराम्बलुर जिले के कोलाक्कनाथम स्थित इस स्कूल में लड़के को दाखिला लेने के लिए आने को कहा गया था, लेकिन बुधवार को उसे लौटा दिया गया.

school Denial admission of HIV positive boy, Tamil Nadu School Education Director sought report | एचआईवी पॉजिटिव लड़के को स्कूल में दाखिला देने से किया इनकार, तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा निदेशक ने मांगी रिपोर्ट

प्रधानाध्यापक ने कहा कि उन्होंने लड़के को दाखिला देने से इनकार नहीं किया और न ही उनके पास ऐसा करने की शक्ति है.

Highlightsएक सरकारी हाईस्कूल ने एचआईवी पॉजिटिव लड़के को दाखिला देने से इनकार कर दिया.शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है.

तमिलनाडु में एक सरकारी हाईस्कूल ने एचआईवी पॉजिटिव लड़के को दाखिला देने से इनकार कर दिया. शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है. स्कूल शिक्षा निदेशक एस. कनप्पन ने पेराम्बलुर जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी अरुल रंगन से रिपोर्ट मांगी है.

करीब एक सप्ताह पहले पेराम्बलुर जिले के कोलाक्कनाथम स्थित इस स्कूल में लड़के को दाखिला लेने के लिए आने को कहा गया था, लेकिन बुधवार को उसे लौटा दिया गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानाध्यापक और लड़के के परिजन के बीच 'छात्र को खराब अकादमिक प्रदर्शन के कारण' दाखिला देने से इनकार करने को लेकर झगड़ा भी हुआ.

बहरहाल, प्रधानाध्यापक ने कहा कि उन्होंने लड़के को दाखिला देने से इनकार नहीं किया और न ही उनके पास ऐसा करने की शक्ति है.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर लड़का आएगा तो उसे दाखिला दिया जाएगा. स्कूल शिक्षा निदेशक ने पूछा है कि लड़के को दाखिला देने से क्यों इनकार किया गया और प्रधानाध्यापक के. कामराज तथा माता-पिता के बीच बैठक में क्या हुआ.

Web Title: school Denial admission of HIV positive boy, Tamil Nadu School Education Director sought report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे