लेह में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूल बंद, जम्मू कश्मीर में भी बढ़ी रेड जोनों की संख्या

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 18, 2021 08:56 PM2021-09-18T20:56:59+5:302021-09-18T20:59:11+5:30

जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान 155 नए मामले सामने आए, जिनमें से श्रीनगर जिले में लगभग दो-तिहाई मामले सामने आए हैं।

School closed in Leh amid increasing corona, number of red zones increased in Jammu and Kashmir | लेह में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूल बंद, जम्मू कश्मीर में भी बढ़ी रेड जोनों की संख्या

लेह में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूल बंद

Highlightsकरगिल में अभी भी कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खुले हुए हैं, लेह में स्कूल किए गए बंद।लद्दाख में कोरोना के 71 ताजा मामले सामने आए हैं, जो पिछले दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक है।

जम्मू: लेह में कोरोना मामलों में वृद्धि के साथ ही स्कूलों को फिर से बंद करने का निर्देश सुनाया गया है। हालांकि करगिल में अभी भी स्कूलों के प्रति कोई नया आदेश न आने से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खुले हुए हैं। वहीं, जम्मू कश्मीर में रेड जोनों की संख्या बढ़ती जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि लेह जिले के सभी स्कूलों को शनिवार से 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। लद्दाख में कोरोना के 71 ताजा मामले सामने आए हैं, जो पिछले दो महीनों में सबसे अधिक एक दिन की वृद्धि है, जिससे कुल संक्रमण 20,702 हो गया है।

लेह के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि आवासीय विद्यालयों या छात्रावासों से अपने घरों के लिए जाने वाले छात्रों की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य रूप से की जाए।

आदेश में कहा गया है कि छात्रों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ सात दिनों के लिए होम क्वारांटाइन में रहना होगा। आदेश में आगे कहा गया है कि निर्देशों का कोई भी उल्लंघन डीएम अधिनियम, 2005 की संबंधित धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई को आमंत्रित करेगा।

बता दें कि 30 अगस्त को, करगिल जिला प्रशासन ने घोषणा की थी कि वह 1 सितंबर से कक्षा 6-8 के लिए स्कूलों को फिर से खोलेगा। शहर में शिक्षा प्रणाली को चालू करने की जनता की मांग के बीच यह निर्णय लिया गया। कारगिल के जिलाधिकारी (डीएम) संतोष सुखादेव ने 19 अगस्त को यह आदेश जारी किया था।

 डीएम संतोष सुखादेव ने एक बयान में कहा था कि जिले में कोविड-19 की स्थिति में सुधार को देखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि निजी स्कूलों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को 01.09.2021 से कक्षा 6 से 8 तक खोले जाएं। ऐसे में करगिल में स्कूलों के प्रति अभी तक इसी आदेश का ही पालन किया जा रहा है।

इस बीच जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान 155 नए मामले सामने आए, जिनमें से श्रीनगर जिले में लगभग दो-तिहाई मामले सामने आए। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 22 मामले और कश्मीर संभाग से 133 मामले और एक की मौत भी दर्ज हुई है, जबकि 135 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर जिले में 96 नए मामले सामने आए क्योंकि अधिकारियों ने एक अन्य प्रभावित क्षेत्र को सूक्ष्म नियंत्रण क्षेत्र में लिया है। जम्मू-कश्मीर में अब तक 3,27,621 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 3,21,765 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,416 लोगों ने दम तोड़ दिया है। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,440 है, जिनमें से 241 जम्मू संभाग से और 1,199 कश्मीर संभाग से हैं।

Web Title: School closed in Leh amid increasing corona, number of red zones increased in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे