एससीबीए ने कार्यकारी समिति के चुनाव परिणाम की घोषणा की, विकास सिंह बने नए अध्यक्ष

By भाषा | Published: February 28, 2021 12:23 AM2021-02-28T00:23:17+5:302021-02-28T00:23:17+5:30

SCBA announces results of executive committee, Vikas Singh appointed new chairman | एससीबीए ने कार्यकारी समिति के चुनाव परिणाम की घोषणा की, विकास सिंह बने नए अध्यक्ष

एससीबीए ने कार्यकारी समिति के चुनाव परिणाम की घोषणा की, विकास सिंह बने नए अध्यक्ष

नयी दिल्ली, 27 फरवरी उच्चतम न्यायालय बार संघ (एससीबीए) ने शनिवार को अपनी कार्यकारी समिति के चुनाव 2020-2021 के परिणामों की घोषणा की। एससीबीए ने वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह को अपना अगला अध्यक्ष घोषित किया।

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार राय को उपाध्यक्ष चुना गया जबकि अधिवक्ता अर्धेंदुमौली कुमार प्रसाद, राहुल कौशिक और मीनेश कुमार दुबे को क्रमश: मानद सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया।

कोविड​​-19 महामारी के मद्देनजर शनिवार को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन मतदान हुआ और इसके बाद नतीजे घोषित किए गए।

एससीबीए की चुनाव समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ वकील पल्लव सिसोदिया ने कहा कि विस्तृत जानकारी जल्द ही बार एसोसिएशन की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

इससे पहले प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे ने एससीबीए प्रतिनिधियों से आग्रह किया था कि वे चुनाव कराने से पहले चिकित्सा विशेषज्ञ की राय लें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SCBA announces results of executive committee, Vikas Singh appointed new chairman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे