सत्येंद्र जैन ने दो अस्पतालों में सीटी स्कैन सुविधा का किया उद्घाटन

By भाषा | Published: July 22, 2021 06:57 PM2021-07-22T18:57:22+5:302021-07-22T18:57:22+5:30

Satyendra Jain inaugurated CT scan facility in two hospitals | सत्येंद्र जैन ने दो अस्पतालों में सीटी स्कैन सुविधा का किया उद्घाटन

सत्येंद्र जैन ने दो अस्पतालों में सीटी स्कैन सुविधा का किया उद्घाटन

नयी दिल्ली, 22 जुलाई दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को शहर के दो सरकारी अस्पतालों में सीटी स्कैन सुविधा का उद्घाटन करते हुए कहा कि इनसे कोविड-19 के मामलों का आसानी से पता लगाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इस आधुनिक मशीन से शहर में बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूती मिलेगी।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि जैन ने दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में '128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन’ और जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में '32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन और 1.5 टेस्ला एमआरआई मशीन’ का उद्घाटन किया।

मंत्री ने कहा कि नए सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनों से अब लोग इस महंगी जांच सेवा का लाभ बिल्कुल मुफ्त में ले सकेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘दीन दयाल उपाध्याय में नए सीटी स्कैन मशीन से कोविड-19 का पता लगाने में आसानी होगी और इससे पश्चिमी दिल्ली की क़रीब 25 लाख आबादी लाभान्वित होगी। दिल्ली के वासी विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ एक ही छत के नीचे उठा सकेंगे।’’

उद्घाटन के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य सभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता और पश्चिमी हरि नगर की विधायक राजकुमारी ढिल्लों मौजूद थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Satyendra Jain inaugurated CT scan facility in two hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे