बसपा के स्‍टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट सतीश चंद्र मिश्र को मिला महत्व, लिस्ट में मायावती के बाद सतीश मिश्र का नाम

By राजेंद्र कुमार | Published: November 5, 2024 07:46 PM2024-11-05T19:46:48+5:302024-11-05T19:46:48+5:30

UP By-Election 2024: यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया। इस लिस्ट में मायावती के बाद सतीश मिश्र का नाम रखा गया है और तीसरे नंबर पर आकाश आनंद का नाम है।

Satish Chandra Mishra gets importance in the list of BSP's star campaigners, Satish Mishra's name comes after Mayawati in the list | बसपा के स्‍टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट सतीश चंद्र मिश्र को मिला महत्व, लिस्ट में मायावती के बाद सतीश मिश्र का नाम

बसपा के स्‍टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट सतीश चंद्र मिश्र को मिला महत्व, लिस्ट में मायावती के बाद सतीश मिश्र का नाम

लखनऊ: बीते दस वर्षों से लगातार हर चुनाव में हार रही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को पार्टी में हासिए पर ढ़केल गए ब्राह्मण नेता सतीश चंद्र मिश्र की याद आ गई है। जिसके चलते लंबे समय बाद उन्हें महत्व देते हुए यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया। इस लिस्ट में मायावती के बाद सतीश मिश्र का नाम रखा गया है और तीसरे नंबर पर आकाश आनंद का नाम है।

कहा जा रहा है कि बसपा के दलित और ब्राह्मण समाज के वोट बैंक में हो रहे लगातार बिखराव को देखते हुए ही मायावती ने फिर से सतीश मिश्रा को महत्व देने का फैसला किया है, जिसके चलते ही उनका नाम स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया। मायावती को लगातार है कि उनके इस फैसले से बीते एक दशक के दौरान आधा हो चुके बसपा के वोट बैंक का बिखराव रुकेगा।

इसलिए सतीश चंद्र मिश्र की याद आई : 

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के अनुसार, बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेश की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची की है। पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों में मायावती के बाद दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को जगह दी गई है. मायावती के उत्तराधिकारी और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को तीसरे स्थान पर रखा गया है।

लोकसभा चुनाव में और उसके बाद हरियाणा एवं जम्मू-कश्मीर के विधानसभा बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची में आकाश आनंद पार्टी प्रमुख मायावती के बाद दूसरा सबसे बड़ा चेहरा थे। सतीश चंद्र मिश्र को तब पार्टी ने महत्व नहीं दिया था।

कहा जा रहा है कि उक्त तीनों चुनावों में सवर्ण समाज का वोट बसपा को नहीं मिला यहीं नहीं पार्टी का दलित वोट बैंक भी दरक गया, तो अब पार्टी की पुरानी सोशल इंजीनियरिंग के तहत सतीश चंद्र मिश्र को आगे किया जा रहा है, ताकि सूबे की राजनीति में बसपा का गिरता जा रहा ग्राफ रुके।

बसपा के स्टार प्रचारक ये हैं : 

इसी सोच के तहत बसपा के स्टार प्रचारकों में पार्टी प्रमुख मायावती, सतीश चंद्र मिश्र, आकाश आनंद, विश्वनाथ पाल, समसुद्दीन राईन, सतपाल पीपला, नरेश गौतम, दारा सिंह प्रजापति, मौलाना जमीन अहमद कासमी, मौलाना सालिम कुरैशी, पुष्पांकर पाल, सत्य प्रकाश, प्रेमचंद गौतम, रविंद्र गौतम, विजेंद्र कश्यप, रवि सहगल, जनेश्वर प्रसाद, सतीश कुमार, सुनील जाटव, कुलदीप बालियान, मो. आसिफ, आजाद मावी, कुलदीप प्रधान, श्रीपाल पाल, इंतेजार राना, राहुल ठाकुर, प्रशांत गौतम, सुशील वर्मा, रणवीर सैनी, अनिल कुमार उर्फ पप्पू, कुलदीप प्रधान, आशीर्वाद आर्या, अमित त्यागी, देवीदास जयंत, आनंद प्रकाश, जगपाल ननौता, राकेश पाल, ऋषि पाल तोमर और मास्टर विजय पाल शामिल किया गया हैं।

इस सूची को चुनाव आयोग को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि उप चुनाव में सतीश चंद्र मिश्र ही सभी नौ सीटों पर चुनाव प्रचार करने जाएंगे। जल्दी ही उनके चुनाव प्रचार का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
 

Web Title: Satish Chandra Mishra gets importance in the list of BSP's star campaigners, Satish Mishra's name comes after Mayawati in the list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे