Sant Siyaram Baba Died: 94 वर्ष की आयु में निधन?, मोक्ष एकादशी के दिन संत सियाराम बाबा परलोक सिधारे?, नर्मदा नदी तट पर सुबह 6:10 बजे ली अंतिम सांस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 11, 2024 05:13 PM2024-12-11T17:13:46+5:302024-12-11T17:14:27+5:30

Sant Siyaram Baba Died: खरगोन जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि सियाराम बाबा ने भट्टयान गांव में अपने आश्रम में सुबह करीब 6:10 बजे अंतिम सांस ली।

Sant Siyaram Baba Died age of 94 day of Moksha Ekadashi Sant Siyaram Baba passed away breathed last at 6-10 am banks of river Narmada | Sant Siyaram Baba Died: 94 वर्ष की आयु में निधन?, मोक्ष एकादशी के दिन संत सियाराम बाबा परलोक सिधारे?, नर्मदा नदी तट पर सुबह 6:10 बजे ली अंतिम सांस

file photo

Highlightsनिमाड़ क्षेत्र में पूज्यनीय हिंदू संत के निधन पर दुख व्यक्त किया।मुख्यमंत्री ने बाबा के आश्रम का दौरा किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। संत के निधन को समाज और संत समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

Sant Siyaram Baba Died: आध्यात्मिक संत सियाराम बाबा का बुधवार को मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के तट पर स्थित अपने आश्रम में संक्षिप्त बीमारी के बाद 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। खरगोन जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि सियाराम बाबा ने भट्टयान गांव में अपने आश्रम में सुबह करीब 6:10 बजे अंतिम सांस ली। संत के निधन पर विभिन्न क्षेत्रों से शोक संवेदनाएं व्यक्त की गईं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने निमाड़ क्षेत्र में पूज्यनीय हिंदू संत के निधन पर दुख व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने बाबा के आश्रम का दौरा किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने संत के निधन को समाज और संत समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति बताया। भगवान हनुमान के एक समर्पित अनुयायी सियाराम बाबा भक्तों से केवल 10 रुपये का दान स्वीकार करते थे तथा एकत्रित धन का उपयोग नर्मदा घाटों के जीर्णोद्धार और धार्मिक संस्थानों व मंदिरों के विकास के लिए किया गया।

बाबा अपने गहरे आध्यात्मिक जुड़ाव और रामचरितमानस के निरंतर पाठ के लिए जाने जाते थे। सादगी भरी जीवनशैली के लिए जाने जाने वाले बाबा अपना खाना अपने आप बनाते थे और अपने दैनिक कार्य खुद ही करते थे।

Web Title: Sant Siyaram Baba Died age of 94 day of Moksha Ekadashi Sant Siyaram Baba passed away breathed last at 6-10 am banks of river Narmada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे