जेडीयू से निकलते ही प्रशांत किशोर पर मेहरबान हुई AAP, दिया ये सुझाव

By गुणातीत ओझा | Published: February 22, 2020 10:57 AM2020-02-22T10:57:34+5:302020-02-22T10:57:34+5:30

जेडीयू से नाता तोड़ने के बाद चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर नीतीश विरोधी खेमा मेहरबान हो गया है।

sanjay singh says prashant kishor can join aam aadmi party if he wants | जेडीयू से निकलते ही प्रशांत किशोर पर मेहरबान हुई AAP, दिया ये सुझाव

प्रशांत किशोर को आम आदमी पार्टी ने दिया सुझाव।

Highlightsसीएए के विरोध पर प्रशांत किशोर और बिहार के मुख्यमंत्री के रिश्तों में आई दरारजेडीयू से अलग होते ही प्रशांत किशोर ने नीतीश के विरोधी दलों से साधा निशानाआम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर चाहें तो हमें ज्वाइन कर सकते हैं

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाता तोड़ते ही कई राजनीतिक दल उनपर मेहरबान हो गए हैं। इस कड़ी में नया नाम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का जुड़ गया है। आप के नेता संजय सिंह ने प्रशांत किशोर को उनकी पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है।

संजय सिंह ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अगर प्रशांत किशोर आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो हमारी पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है। आगे उन्होंने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि यह फैसला प्रशांत किशोर का होगा कि वह आना चाहते हैं या नहीं।
 बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावी रणनीति के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की आई-पैक की सेवा ली थी और चुनाव में आसान जीत दर्ज कर तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। 

बताते चलें कि प्रशांत किशोर ने हाल ही में जेडीयू से नाता तोड़ा है। जेडीयू छोड़ने के बाद उन्होंने कहा था कि वे किसी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने कहा था कि बिहार चुनाव में हार या जीत के लिए किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन प्रशांत की सक्रियता से ऐसा लग नहीं रहा, उन्होंने जेडीयू से नाता तोड़ते ही नीतीश के विरोधी दल के नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की है। गुरुवार को प्रशांत किशोर ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के साथ बैठक की। 

Web Title: sanjay singh says prashant kishor can join aam aadmi party if he wants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे