संजय राउत ने धीरेंद्र शास्त्री के नागपुर में आयोजित कार्यक्रम पर कहा, "यह संघ का खेल है, वो धर्म के नाम पर बागेश्वर धाम का पाखंड कर रहा है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 19, 2023 04:42 PM2023-03-19T16:42:33+5:302023-03-19T16:42:33+5:30

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र की सत्ता पर काबिज एनडीए नीत भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर हमला करते हुए कहा नरेंद्र मोदी सरकार न तो संविधान को मान न रही है और न कानून को। सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है।

Sanjay Raut said on setting up Dhirendra Shastri's court in Nagpur, "It is all a game of Sangh, Bageshwar Baba is doing hypocrisy in the name of religion" | संजय राउत ने धीरेंद्र शास्त्री के नागपुर में आयोजित कार्यक्रम पर कहा, "यह संघ का खेल है, वो धर्म के नाम पर बागेश्वर धाम का पाखंड कर रहा है"

फाइल फोटो

Highlightsसंजय राउत का केंद्र पर हमला, मोदी सरकार न तो संविधान को मान न रही है और न कानून कोकेंद्र सरकार सीबीआई और ईडी के स्वायत्तशासी कार्यों में हस्तक्षेप कर रही हैधीरेंद्र शास्त्री को संघ ने नागपुर बुलाया था धार्मिक पाखंड करने के लिए, सार खेल संघ का है

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे गुट) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र की सत्ता पर काबिज एनडीए नीत भारतीय जनता पार्टी शासन के खिलाफ जमकर हमला करते हुए कहा नरेंद्र मोदी सरकार न तो संविधान को मान न रही है और न कानून को।

राउत ने कहा कि केंद्र सीबीआई और ईडी के स्वायत्तशासी कार्यों में हस्तक्षेप कर रही है। इसके साथ ही संजय राउत ने नागपुर में धीरेंद्र शास्त्री के दरबार लगाने वाले विवाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जिसने उस बाबा को नागपुर बुलाया है, उसको समझना चाहिए। सार खेल संघ का है और वो धर्म के नाम पर पाखंड कर रहा है।

इसके साथ ही राउत ने कहा कि केंद्र सरकार की स्पष्ट नीति है कि वो विपक्ष की बातों को नहीं मानेंगे और न हमें शांति से नहीं जीने देंगे। उनकी बात मानने वाले लोग राज्यपाल बन जाते हैं लेकिन हमें भरोसा है कि देश में आज भी न्याय है। विपक्ष सरकार की दबाव में झुकने को नहीं तैयार होगी।

संजय राउत ने राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिये बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी को सरकार से किस बात के लिए माफी मांगनी होगी। सरकार बिना वजह उनके विदेश दौरे को तूल दे रही है। आखिर क्यों माफी मांगे, ऐसा क्या कहा है उन्होंने जो सच नहीं है।

संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग विपक्ष की नहीं देश की जनता की आवाज को बंद कर रहे हैं। ये इतने आक्रामक हैं कि हमारी आवाज को बंद करने के लिए केस भी कर देते हैं। राहुल गांधी ने किसी भी तरह से देश के खिलाफ कोई बात नहीं की है।

इसके साथ ही राउत ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता इसका जरूर जवाब जाएगा. लोगों के दिलों में आज भी बाला साहेब जिंदा हैं. सबको पता है कि शिवसेना किसकी है।

Web Title: Sanjay Raut said on setting up Dhirendra Shastri's court in Nagpur, "It is all a game of Sangh, Bageshwar Baba is doing hypocrisy in the name of religion"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे