भाई को मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं संजय राउत, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने किया कटाक्ष

By भाषा | Published: January 16, 2020 08:33 PM2020-01-16T20:33:48+5:302020-01-16T20:33:48+5:30

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राउत स्पष्ट वक्ता हैं और उन्हें यह नहीं पता कि उन्होंने किस संदर्भ में यह बात कही है। चव्हाण ने कहा, ‘‘ उन्होंने किस संदर्भ में बयान दिया मुझे नहीं पता। उन्होंने बयान वापस लिया तो इस पर ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहूंगा।’’

Sanjay Raut is unhappy over not making his brother a minister, Congress leader Prithviraj Chavan took a dig | भाई को मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं संजय राउत, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने किया कटाक्ष

शिवसेना नेता संजय राउत के दावे को ‘कही-सुनी बात’ करार दिया।

Highlightsचव्हाण ने कहा, ‘‘वह हमेशा से स्पष्ट वक्ता रहे हैं। उनके पास (दावों का) ठोस सबूत नहीं होगा।जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड था तो उस वक्त ऐसी चर्चा होती है। यह सब अफवाहें हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला की कथित मुलाकातों से जुड़े शिवसेना नेता संजय राउत के दावे को ‘कही-सुनी बात’ करार दिया और उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाई को मंत्री नहीं बनाए जाने से राउत के नाराज की होने की चर्चा है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राउत स्पष्ट वक्ता हैं और उन्हें यह नहीं पता कि उन्होंने किस संदर्भ में यह बात कही है। चव्हाण ने कहा, ‘‘ उन्होंने किस संदर्भ में बयान दिया मुझे नहीं पता। उन्होंने बयान वापस लिया तो इस पर ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहूंगा।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘ वह चाहते थे कि उनके भाई साहब को मंत्री बनाया जाए। चर्चा है कि वह नाराज हैं।’’ चव्हाण ने कहा, ‘‘वह हमेशा से स्पष्ट वक्ता रहे हैं। उनके पास (दावों का) ठोस सबूत नहीं होगा। उस वक्त कही सुनी-बातें होती थीं। जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड था तो उस वक्त ऐसी चर्चा होती है। यह सब अफवाहें हैं।’’

गौरतलब है कि राज्यसभा सदस्य राउत ने बुधवार को पुणे में लोकमत मीडिया समूह के एक समारोह में साक्षात्कार के दौरान दावा किया था कि ‘‘इंदिरा गांधी करीम लाला से पायधोनी (दक्षिण मुम्बई में) मुलाकात करती थीं।’’ राउत ने गुरुवार को अपनी टिप्पणी वापस लेते हुए कहा, ‘‘अगर किसी को लगता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी की छवि खराब हुई है या किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं इसे वापस लेता हूं।’’ 

Web Title: Sanjay Raut is unhappy over not making his brother a minister, Congress leader Prithviraj Chavan took a dig

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे