महाराष्ट्र: शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ड्राफ्ट तैयार! संजय राउत बोले- सीएम शिवसेना से ही होगा

By विनीत कुमार | Published: November 15, 2019 10:20 AM2019-11-15T10:20:30+5:302019-11-15T10:20:30+5:30

इससे पहले गुरुवार शाम को महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ कांग्रेस और एनसीपी की संभावित गठबंधन सरकार से पहले तीनों दलों के नेताओं ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा के लिए बैठक की थी।

Sanjay Raut from Shiv Sena says Common Minimum Programme will be in interest of Maharashtra | महाराष्ट्र: शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ड्राफ्ट तैयार! संजय राउत बोले- सीएम शिवसेना से ही होगा

शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ड्राफ्ट तैयार! (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर ड्राफ्ट तैयार: सूत्रसूत्रों के अनुसार 17 नवंबर को सरकार बनाने को लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है

संजय राउत ने एक बार फिर भरोसा जताया है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही बनेगा। संजय राउत ने शुक्रवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की संभावित गठबंधन सरकार को लेकर ये भी उम्मीद जताई कि तीन पार्टियों के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम महाराष्ट्र के हित में होगा। बता दें कि टीवी रिपोर्टस के अनुसार महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का फॉर्म्यूला तकरीबन तय हो गया है। 

टीवी रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि गठबंधन सरकार को लेकर 17 नवंबर को कोई बड़ा ऐलान संभव है। 17 नवंबर शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथी भी है। हालांकि, संजय राउत ने सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों को लेकर बहुत कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दिया। संजय राउत से जब सवाल पूछा गया कि क्या शिवसेना का सीएम 5 साल के लिए होगा, या फिर ढाई साल के लिए, इस पर उन्होंने कहा- 'हम तो चाहते हैं कि आने वाले 25 साल तक शिनसेना का सीएम रहे, आप 5 साल की बात क्यों करते हो।'

संजय राउत ने साथ ही कहा, 'देश की आजादी में कांग्रेस का योगदान रहा है और हम सभी को साथ लेकर चलेंगे। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम राज्य के हित के लिए बना है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार भी इसी पर आधारित थी।'


गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार शाम को महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ कांग्रेस और एनसीपी की संभावित गठबंधन सरकार से पहले तीनों दलों के नेताओं ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा के लिए बैठक की थी। 

हालांकि, राउत ने गुरुवार को ये भी ट्वीट किया, 'अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अहमद पटेल के साथ बैठक की और हमने कोई समझौता कर लिया है। उद्धव ठाकरे की ओर से मैं यह साफ करना चाहता हूं कि यह झूठ है और जानबूझकर फैलाया जा रहा है। कांग्रेस और एनसीपी के साथ हमारी बातचीत चल रही है।' 

इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सुबह कहा था कि राज्य में सरकार बनाने की प्रक्रिया अभी प्रारंभिक चरण में है और अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

Web Title: Sanjay Raut from Shiv Sena says Common Minimum Programme will be in interest of Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे